कथित पेपर लीक मामले में पुलिस जांच शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कथित पेपर लीक मामले में पुलिस जांच शुरू

NULL

नई दिल्ली : सीबीएसई द्वारा गुरुवार को आयोजित 12वीं कक्षा की अकाउंट्स विषय की परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक मामले में पूर्वी जिले की मधु विहार थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीबीएसई द्वारा मुहैया जानकारी के आधार पर पुलिस अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ा रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस ने एफआईआर करने से इंकार किया है। दूसरी तरफ परीक्षा केन्द्रों से पेपर लीक की आ रही अफवाहों को गंभीरता से लेते हुए परीक्षा केन्द्रों पर तैनात अधीक्षकों को भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। खासबात यह है कि परीक्षा केन्द्रों पर अब प्रश्न-पत्र सुबह 9:45 की बजाय दस बजे से पहले नहीं खोला जाएगा। गुरुवार को दिल्ली समेत दूसरे शहरों में भी सोशल मीडिया पर अकाउंट्स का प्रश्न-पत्र लीक होने का मामला गर्माया रहा। सीबीएसई ने पेपर लीक नहीं होने की पुष्टि करते हुए माना कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है।

ऐसी घटना भविष्य में न हो उसकी रोकथाम के लिए पुलिस को शिकायत कर दी गई। उसी कड़ी में मधु विहार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो वाट्सअप और सोशल मीडिया पर प्रश्न-पत्र लीक का नाम देकर आदान-प्रदान किए जा रहे कुछ इमेजिज को पुलिस को मुहैया करवा दिया गया है। इसके लिए कुछ संदिग्ध नंबरों पर कथित प्रश्न-पत्र एक-दूसरे को पहुंचाए जा रहे हैं या क्या परीक्षा केन्द्र से कथित पेपर मोबाइल से फोटो लेकर बाहर छात्रों को पहुंचाया गया, उसकी बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों की माने तो पेपर लीक होने का सिलसिला रोहिणी इलाके से चर्चा में आया था। वहां पर गत शुक्रवार को 12वीं कक्षा का बिजनस स्टडीज का पेपर लीक होने की अफवाह का बाजार गर्म रहा था, लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी। कुछ छात्रों के प्रश्न-पत्र के लिए रुपए खर्च करने की भी चर्चा थी।

हालांकि उस दिन चर्चा रही थी कि परीक्षा शुरू होने से पहले कुछ छात्रों के हाथ प्रश्न-पत्र लग गया था तो कुछ छात्रों को परीक्षा देने के बाद उनके फोन पर प्रश्न-पत्र साथियों द्वारा वाट्सअप से मिला। इसके बाद यह सिलसिला दोबारा गुरुवार को भी जारी रहा। उधर सीबीएसई सूत्रों के मुताबिक गत 14 मार्च को तमाम परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा नियंत्रक की ओर से एक सर्कुलर जारी कर केन्द्रों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत सुबह 9:45 बजे प्रश्न-पत्र ओपन होने की जगह अब दस बजे से पहले उनकी सील नहीं तोड़ी जाएगी। केन्द्र पर अधीक्षक के अलावा अन्य कोई छात्र या कर्मचारी मोबाइल फोन नहीं लाएगा। इस बात को साफ कर दिया गया है किसी भी केन्द्र पर चूक पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।