शकूरबस्ती में सीसीटीवी लगाने का काम शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शकूरबस्ती में सीसीटीवी लगाने का काम शुरू

दिल्ली सरकार में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती में

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती में सीसीटीवी लगाने के काम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी को लेकर उठ रहे सवालों पर जमकर विपक्ष को घेरा  और कैमरों का विरोध करने वालों को चोर और रिश्वतखोर तक कह दिया। शकूरबस्ती विधानसभा के सरस्वती विहार में सीसीटीवी लगाने पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि उनकी विधानसभा में दो हजार सीसीटीवी लगने का सर्वे पूरा हो चुका है। जुलाई और अगस्त में सभी सीसीटीवी लग जाएंगे। 
पीडब्ल्यूडी मंत्री जैन ने कहा कि हमने केन्द्र सरकार के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को ठेका दिया है अगर वो कंपनी खराब है या उस कंपनी ने गलत काम किया है तो रक्षा मामलों से जुड़े काम क्यों कर रही है। बीईएल दिल्ली मेट्रो से लेकर मुंबई में कैमरे लगाने का काम कर रही है।
 
इस तरह के आरोप ओछी राजनीति है, बेवजह का कन्फ्यूजन पैदा नहीं करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा लगवाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों में नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। नए सीसीटीवी कैमरों में लंबी वायरिंग नहीं है। अगर एक कैमरा भी बंद होता है तो पीडब्ल्यूडी, आरडब्ल्यूए, कंट्रोल रूम, दिल्ली पुलिस और कैमरे लगाने वाली कंपनी को मैसेज जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।