नोएडा के सेक्टर 94 में स्थित एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास रविवार को तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, कार चला रहे दीपक नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कार को जब्त कर लिया।