कर्नाटक के मंड्या जिले में दो दोस्त का आपस का झगड़ा इतना बढ़ गया की एक दोस्त ने दूसरे दोस्त का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया और कटा सिर लेकर आरोपी पुलिस स्टेशन सरेंडर करने पहुंच गया। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय पशुपति के रूप में हुई है, जिसने 28 साल के गिरीश की हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘पशुपति ने बताया कि 28 वर्षीय गिरीश ने शनिवार को उसकी मां को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं, जिसे लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान उसने गिरीश का सिर कलम कर दिया।
‘मंड्या के पुलिस अधीक्षक शिव प्रकाश देवराजू ने बताया कि आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है। उसने बताया कि झगड़े के दौरान उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस हत्या के इस मामले की जांच कर रही है।
11 सितंबर को एक युवक ने नाजायज संबंधों का शक होने पर पत्नी का सिर काट दिया था। इस मामले में भी आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। वहीं पहले मामले में एक पति ने अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी की सिर काट कर हत्या कर दी थी।