गाजियाबाद में भाजपा विधायक की मां के साथ लूट, कान काटकर कुंडल ले गए लुटेरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गाजियाबाद में भाजपा विधायक की मां के साथ लूट, कान काटकर कुंडल ले गए लुटेरे

गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, आए दिन अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, आए दिन अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। सबसे ज्यादा बुजुर्गो को निशाना बनाया जा रहा है। बुलंदशहर के भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी की मां 80 वर्षीय संतोष देवी के साथ गाजियाबाद के प्रताप विहार में कुंडल लूट की वारदात हो गई। वह सुबह सैर के लिए निकली थीं।
बदमाशों ने कटर से दोनों कानों को काटकर कुंडल लूट लिए
पुलिस के मुताबिक, घात लगाए बैठे बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने तमंचा तानकर कुंडल पर झपट्टा मारा। कुंडल जब कान से नहीं निकले तो बदमाशों ने कटर से दोनों कानों को काटकर कुंडल लूट लिए और फरार हो गए। घटना शुक्रवार सुबह हुई।
संतोष देवी अपने छोटे बेटे जीतपाल के साथ गाजियाबाद के प्रताप विहार में रहती हैं। वह रोजाना की तरह घर से सुबह की सैर के लिए निकलती थीं। शुक्रवार सुबह घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनके कुंडल लूट लिए। 
वह सुबह में क्यों घूम रही थी?
उनके बेटे जीतपाल ने बताया, हमने वारदात की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने उल्टे मेरी मां से ही सवाल शुरू कर दिया कि वह सुबह में क्यों घूम रही थी?
जीतपाल के मुताबिक, पुलिस ने दो दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं की। बाद में जब विधायक ने एसएसपी से फोन पर बात की, तब रविवार को मामला दर्ज किया गया। लेकिन अभी तक पुलिस टीम बदमाशों की तलाश नहीं कर पाई है। आए दिन हो रहीं लूटपाट की वारदातें गाजियाबाद में पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।