दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल आ रहे हैं। अब पुलिस की जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है। कुछ स्कूलों में वहां के छात्रों ने ही धमकी भरा ईमेल भेजा है। रोहिणी सेक्टर-13 स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल समेत तीन स्कूलों में भेजे गए ईमेल की जांच में पता चला कि छात्रों ने ही धमकी वाले ईमेल भेजे थे।
29 नवंबर को प्रशांत विहार स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को मिली धमकी की रोहिणी जिला साइबर सेल ने जांच की। पुलिस ने यहां के सातवीं कक्षा के छात्र और उसकी बहन से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि परीक्षा की तैयारी नहीं होने के कारण दोनों ने धमकी भरे ईमेल भेजे थे। पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग कराई और परिवार को सौंप दिया।
सख्त निर्देश देकर छात्र को परिवार वालों के हवाले किया
ऐसे ही बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में भी स्कूल को मिली धमकी की जांच में पुलिस ने स्कूल के ही छात्र को पकड़ा। उसने निजी कारणों से मेल भेजने की बात स्वीकार की। पुलिस ने छात्र को सख्त निर्देश देकर परिवार वालों के हवाले कर दिया।
सामूहिक रूप से भेजे गए मेल में छात्रों के हाथ नहीं
सूत्रों का कहना है कि सामूहिक रूप से सैकड़ों स्कूलों को भेजे जा रहे धमकी भरे मेल में उक्त छात्रों की भूमिका नहीं है। सामूहिक रूप से भेजे जा रहे मेल में पुलिस नतीजे पर नहीं पहुंची है। दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से इंटरपोल से मदद मांगी है।
20 दिसंबर को भी मिली थी धमकी
20 दिसंबर की सुबह 5.02 बजे द्वारका सेक्टर-3 स्थित डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। नोएडा के सेक्टर-126 स्थित लोटस वैली स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला था। इससे पहले भी समय-समय पर अलग-अलग स्कूलों को उड़ाने की धमकियां मिलती रही हैं। लेकिन जांच में पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला।