बिलासपुर लाठीचार्ज मामले में छत्तीसगढ़ में राजनीतिक भूचाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिलासपुर लाठीचार्ज मामले में छत्तीसगढ़ में राजनीतिक भूचाल

कल प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर

रायपुर : बिलासपुर में लाठीचार्ज मामले का मुद्दा गरमाने के बाद राजनीतिक भूचाल आ गया है। इस घटना की सभी निंदा कर रहे है। यहां तक की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इसे मोदी की हुकूमत में तानाशाह पेशा करार दिया था। जिसके बाद मामले में मुख्यमंत्री ने दंडाधिकारी जांच होने तक एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर को पीएचक्यू अटैच कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सूरजपुर में प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि बिलासपुर की घटना की दंडाधिकारी जांच के आदेश जारी हो गए हैं। जब जांच नहीं हो जाता बिलासपुर के एडीशनल एसपी नीरज चंद्राकर को पीएचक्यू अटैच कर दिया गया है। बुधवार को सीएम ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इस घटना की निंदा करते हुए मजिस्ट्रियल जांच की घोषणा की थी।

कल प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सरकार को तानाशाह करार दिया था। उन्होंने कहा कि 20 सितंबर यानि 24 घंटे में दोषी अफसरों पर कार्रवाई नहीं की गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 सितंबर को छत्तीसगढ़ की धरती पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।

बता दें कि बिलासपुर कांग्रेस नेता 18 सितंबर को अमर अग्रवाल के खिलाफ एक जुलूस निकालकर उनके घर पर कचरा फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जमकर लात और डंडे बरसाई थी। इस घटना में कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव समेत कई कार्यकर्ता गंभीर रुप से घायल हो गए थे। पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करते हुए दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।