केजरीवाल का PM पर हमला, कहा-अपने बच्चों को चोकीदार बनाना चाहते हैं तो मोदी को वोट दें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केजरीवाल का PM पर हमला, कहा-अपने बच्चों को चोकीदार बनाना चाहते हैं तो मोदी को वोट दें

पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया और लोकसभा चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान में लगातार समर्थक जुड़ रहे है। इस अभियान के चौकीदार शब्द पर हो रही राजनीति पर लगातार बयानबाजी हो रही है। विपक्ष लगातार हमलावर रहा है। वहीं हमलावर की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी जुड़ गया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर चौकीदार शब्द का इस्तेमाल कर पीएम मोदी को घेरा और आप पार्टी को वोट देने की गुहार लगाई।

केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, ‘मोदी जी पूरे देश को चौकीदार बनाना चाहते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों को चोकीदार बनाना चाहते हैं तो मोदी जी को वोट दें। पर अगर आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर डॉक्टर, इंजिनियर, वकील बनाना चाहते हैं तो पढ़े लिखे ईमानदार लोगों की पार्टी आम आदमी पार्टी को वोट दें।

chowkidar11

गौरतलब है की पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया और लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी के अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा है कि भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। पीएम मोदी इस अभियान के तहत 31 मार्च को देशभर के लोगों से बातचीत करेंगे।

PM मोदी का कांग्रेस पर ब्लॉग वार, कहा- वंश की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है

चुनाव 11 अप्रैल -19 मई से 7 चरणों में होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आज होने वाली बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। बैठक में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, जे पी नड्डा, थावरचंद गहलोत, शाहनवाज हुसैन शामिल होंगे। अब तक इस अभियान में बीजेपी के कई बड़े नेता-कार्यकर्ता जुड़ चुके। इनकी संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।