वेतन नहीं मिला तो धरने पर बैठेंगे: केजरीवाल आवास के बाहर इमामों की चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वेतन नहीं मिला तो धरने पर बैठेंगे: केजरीवाल आवास के बाहर इमामों की चेतावनी

इमामों ने वेतन न मिलने पर केजरीवाल के घर के बाहर धरना देने की चेतावनी दी

आम आदमी पार्टी के सयोंजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर इमामों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, दरअसल दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमामों को पिछले 18 महीनों से वेतन नहीं मिला, इमामों ने कहा आखिर सरकार उनकी क्यों नहीं सुन रही हैं। दिल्ली विधानसभा चुनावों का एलान जल्दी ही हो सकता हैं इस बीच इमामों के वेतन से जुड़ा मुद्दा सामने आया हैं. पहले भी इमामों ने केजरीवाल से मिलने की कोशिश की लेकिन उनका कहना है कि उन्हें हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रसीदी का कहना है कि उन्हें 18 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा ,हम सभी पिछले 6 महीनों से दिल्ली सीएम, उपराज्यपाल व कई अधिकारीयों से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन उनकीं समस्या का हल नहीं हो सका। आगे उन्होंने कहा इसी लिए सोमवार को धरने पर बैठेंगे और जब तक नहीं हटेंगे, जब तक उनका वेतन नहीं मिल जाता।

अध्यक्ष साजिद रसीदी ने मांग की हैं कि उन्हें वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है, पहले भी इमामों ने केजरीवाल से मुलाकात करने की कोशिश की जिसमें 250 इमाम परेशान हैं ,उनका वेतन 18000 रुपये प्रति महीने हैं जो लगभग 18 महीनो से नहीं मिला है इमामों का कहना की वे दरबदर भटक रहे है जबकि अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन मिला, काम नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।