पुलिस नहीं दिखाती साहस तो दो थानों में भी लगा देते आग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस नहीं दिखाती साहस तो दो थानों में भी लगा देते आग

दरअसल जब पुलिस पर हर तरफ से हमला हो रहा था, उस दौरान उत्तर-पूर्वी जिले का सीलमपुर व

पूर्वी दिल्ली : जाफराबाद में हुए इस बवाल के अंदर एक बार फिर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों का साहस देखने को मिला। दरअसल जब पुलिस पर हर तरफ से हमला हो रहा था, उस दौरान उत्तर-पूर्वी जिले का सीलमपुर व जाफराबाद थाना उपद्रवियों से घिर चुका था। ऐसे में पुलिस ने हर ओर से हो रहे हमले के बीच जाकर भीड़ को खदेड़ना शुरू किया। 
थानों पर मौजूद पुलिसकर्मियों का कहना था कि समय रहते मदद नहीं मिलती तो उपद्रवी थाने को भी आग लगा देते। समय रहते मदद मिली इसी कारण उपद्रवियों को खदेड़ा जा सका। यही कारण हैं कि ज्वाइंट सीपी ईस्टर्न रेंज आलोक कुमार ने भी बद से बदतर हालात पर काबू पा लेने पर वहां मौजूद रहे पुलिसकर्मियों की सराहना की। उन्होंने बताया कि एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने इलाके के लोगों से बातचीत और इलाके में गश्त कर मामले को शांत कराया। इसके अलावा वहां मौजूद हर पुलिसकर्मी व जवान ने अपना काम अच्छी तरह किया। 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक-दो बार भीड़ ने पुलिस व अर्धसैनिक बलों को वापस जीटी रोड की ओर खदेड़ दिया था। इस बीच सीलमपुर और जाफराबद थाने के बाहर बड़ी संख्या में उपद्रवी जमा हो गए थे। हालात बेकाबू होते जा रहे थे। ऐसे में तुरंत थानों से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की। हालात भांपते हुए तुरंत जीटी रोड के पास खड़ी अतिरिक्त पुलिस फोर्स को थानों की ओर जाने का आदेश दिया गया। अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मदद से ही भीड़ को खदेड़ा जा सका। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी ये कहते नजर आए कि आज सच में जाफराबाद और सीलमपुर थाना बच गया।
ड्रोन की फुटेज से होगी उपद्रवियों की पहचान
पुलिस के मुताबिक, उपद्रव शुरू होने से पहले ही जाफराबद रोड पर तीन ड्रोन कैमरों से हालात पर नजर रखी जा रही थी। ऐसा करने के पीछे यही उद्देश्य था कि अगर कुछ बवाल हो तो प्रदर्शनकारियों को पहचानने में मदद मिल सके। अब बवाल में कौन-कौन से लोग शामिल हैं और हंगामे करने के लिए भीड़ को भड़काने में कौन-कौन से लोग शामिल थे। इसका खुलासा उन ड्रोन की फुटेज से होगा। पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
अर्धसैनिक बल के महिला दस्ते ने भी दिखाया दम
इस पूरे बवाल में अर्धसैनिक बल के महिला जवानों ने भी पूरा दम दिखाया। दरअसल दस्ते की महिलाएं हर स्थिति से निपटने के लिए सड़क पर पूरी तैयार खड़ीं दिखीं। इस दस्ते को भी इलाके में लगाए गए बैरिकेड के आसपास तैनात किया गया था। वहीं दिल्ली पुलिस की महिला दस्ते को भी इलाके में ऐहतियातन बुलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।