भगवान राम होते तो उन्हें भी चुनाव जीतने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते : सुभाष वेलिंगकर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भगवान राम होते तो उन्हें भी चुनाव जीतने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते : सुभाष वेलिंगकर

सुभाष वेलिंगकर ने दो बीमार मंत्रियों को राज्य मंत्रिमंडल से बाहर करने के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गोवा इकाई के पूर्व प्रमुख सुभाष वेलिंगकर ने दावा किया है कि वर्तमान राजनीतिक हालात में भगवान राम को भी चुनाव जीतने के लिए पैसा खर्च करना पड़ता। वह बुधवार को पणजी में गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) के युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

सुभाष वेलिंगकर ने कहा, “चुनाव के दौरान राजनीतिज्ञ दो तरह के लोगों – युवा एवं महिलाओं को नकद या उपहार की पेशकश कर लुभाने में व्यस्त रहते हैं। वह उन्हें सीधे-साधे लगते हैं।” वेलिंगकर ने कहा, “वर्तमान स्थिति में चुनावों के दौरान धन की ताकत के अंधाधुंध इस्तेमाल के चलते भगवान राम भी जब तक पैसा खर्च नहीं करते उन्हें नहीं चुना जाता।”

सुभाष वेलिंगकर ने 2017 में गोवा विधानसभा चुनावों के मौके पर अपना अलग दल जीएसएम बना लिया था। स्कूली शिक्षा में भाषा के माध्यम के मुद्दे को लेकर बीजेपी मंत्री मनोहर पर्रिकर से विवाद होने के बाद उन्होंने इस दल का गठन किया था। सुभाष वेलिंगकर ने बीजेपी पर “नैतिकता खोने और देश की दूसरी पार्टियों जैसे कृत्यों में लिप्त होने” के आरोप लगाए।

सुभाष वेलिंगकर ने दो बीमार मंत्रियों को राज्य मंत्रिमंडल से बाहर करने के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर भी हमला बोला। सुभाष वेलिंगकर ने कहा, “पर्रिकर ने दो मंत्रियों को बीमार होने के चलते कैबिनेट से बाहर कर दिया लेकिन वह खुद गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद अपने पद पर बने हुए हैं।” सुभाष  वेलिंगकर ने कहा, “बीजेपी भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने की बात करती है लेकिन मुझे कोई एक भी मंत्री ऐसा दिखा दीजिए जो पैसा नहीं बना रहा है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।