IAF हेलिकॉप्टर क्रैश : 5 दिन की बेटी को लेकर पति को अंतिम सलामी देने पहुंची लेडी ऑफिसर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IAF हेलिकॉप्टर क्रैश : 5 दिन की बेटी को लेकर पति को अंतिम सलामी देने पहुंची लेडी ऑफिसर

NULL

असम में जोरहाट के पास 15 फरवरी को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारतीय वायु सेना के दो पायलट की मौत हो गई। इसके बाद कई लोग इस घटना को भूल गए और कुछ इसे जानकर याद नहीं करना चाहते, लेकिन यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई। मगर भारतीय वायुसेना के शहीद अधिकारी की पत्नी ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

शहीद की पत्नी ने सेना की वर्दी पहनकर अपनी पांच दिन की बेटी के साथ पति को आखिरी सलामी दी। ऐसा करके उन्होंने ना केवल एक मिसाल पेश की है बल्कि अपने अदम्य साहस का भी परिचय दिया है। सोशल मीडिया पर मेजर कुमुद डोगरा की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह फुल यूनिफॉर्म पहने हुए नजर आ रही हैं और उनकी गोद में पांच दिन की बेटी दिखाई दे रही है। डोगरा के पति विंग कमांडर डी वत्स की मौत 15 फरवरी को असम के माजुली द्वीप में माइक्रोलाईट चॉपर के क्रैश होने की वजह से हो गई थी। उनकी इस तस्वीर को कई ट्विटर यूजर्स ने शेयर किया है।

श्वेता नाम की यूजर ने लिखा- मेजर कुमुद डोगरा की बांहों में पांच दिन की बच्ची है और उनके कदम अपने पति विंग कमांडर डी वत्स के पार्थिव शरीर की ओर मार्च कर रहे है। यह साहस का एक दुर्लभ प्रतीक है। आपको सलाम मेजर डोगरा। जय हिंद। बता दें कि भारतीय वायुसेना का चॉपर जिसमें दो पायलट मौजूद थे वह 15 फरवरी को असम के माजुली द्वीप में क्रैश हो गया था। यह माइक्रोलाइट चॉपर अपनी नियमित उड़ान पर था। टेकऑफ के बाद विमान जोरहाट के करीब क्रैश हो गया। इस मामले में सेना ने कोर्ट ऑफ इन्कवायरी के आदेश जारी कर दिए हैं। पायलट्स ने आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश की थी लेकिन उत्तरी क्षेत्र के बालू स्थान पर इसमें आग लग गई। यह स्थान ब्रह्मपुत्र नदी के दरबार चापोरी में है। ऐसा माना जा रहा है कि विमान तकनीकी कारणों से क्रैश हुआ था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।