दिल्ली पुलिस को पहलगाम हमले की पूर्व जानकारी होने का दावा करने वाली कॉल से हड़कंप मच गया। लेकिन जांच में पाया गया कि कॉल करने वाला व्यक्ति नशे में था और उसकी बातों में कोई सच्चाई नहीं थी।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जब पूरा देश सदमे में है। चारो तरफ केवल शोक और आक्रोश है। इस बीच राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अचानक दिल्ली में आई एक कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया है। बीती रात दिल्ली पुलिस को एक इमरजेंसी कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसे पहलगाम में संभावित आतंकी हमले की सूचना पहले ही मिल चुकी है। इस कॉल के मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने तुरंत संबंधित एजेंसियों को इसकी सूचना दी।
जानें पूरा मामला
कॉल पर यह जानकारी मिलते ही उस व्यक्ति को ट्रैक किया गया और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जांच एजेंसियों ने जब उससे गहनता से पूछताछ की तो पूरा मामला कुछ और ही निकला। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कॉल करने वाला व्यक्ति नशे की हालत में था और उसका दावा पूरी तरह से बेबुनियाद पाया गया। पूछताछ में उसने माना कि उसने शराब के नशे में यह कॉल की थी।
व्यक्ति के पास कोई जानकारी नहीं थी- पुलिस
इस कॉल के बाद कई पुलिस एजेंसियां सक्रिय हो गईं, जिससे कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति रही। हालांकि राहत की बात यह रही कि यह दावा झूठा निकला और कोई वास्तविक खतरा सामने नहीं आया। दिल्ली पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, “जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया है कि व्यक्ति के पास ऐसी कोई वास्तविक जानकारी नहीं थी। उसका दावा पूरी तरह से निराधार था और उसने शराब के नशे में यह बात कही थी।”
व्यक्ति के खिलाफ होगी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, आरोपी व्यक्ति ने शराब के नशे में यह कॉल की थी। रात भर पुलिस और अन्य एजेंसियों को परेशान करने के बाद अब उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कॉल करने वाले की पहचान 51 वर्षीय सुबोध त्यागी पुत्र बीडी त्यागी के रूप में हुई है और वह डी-56, द्वितीय तल, शकरपुर, दिल्ली में रहता है। वह पेशे से एक टेम्पो-ट्रैवलर चालक है और कॉल के समय उसके खून में अल्कोहल की मात्रा 237/100 मिली पाई गई।
Delhi on High Alert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ी