हरिद्वार : ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अन्तर्गत भाजपा सप्तऋषि मण्डल ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने शांतिकुंज, व्यापार मण्डल, श्रीरामलीला समिति, मां गंगा सेवा समिति, पर्यावरण गंगा गऊ सेवा समिति, ऑटो रिक्शा एसो., के.आर.एल. व नगर निगम सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पंतद्वीप मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान का शुभारम्भ करते हुए नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। स्वच्छता से जहां वातावरण शुद्ध होता है वहीं हमारे तन-मन को भी नयी ऊर्जा की प्राप्ति होती है।
मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर समूचे देश में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत भाजपा कार्यकर्त्ता सामाजिक संगठनों के साथ स्वच्छता अभियान चलायेंगे। नि. मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त हो रहा है। प्रधानमंत्री ने स्वच्छता के महत्व के प्रति प्रत्येक देशवासी को जागरूक करने का महान कार्य किया है। आज के बच्चे व युवा पीढ़ी गंदगी फैलाने के खिलाफ मजबूती से खड़ी है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा का ही प्रभाव है कि लोग अब खुले में शौच जाने व कूड़ा डालने से परहेज कर रहे हैं।
देश ने स्वच्छता के जरिये‘स्वस्थ भारत’बनाने का लिया संकल्प
पंतद्वीप मैदान पर नगर विकास मंत्री मदन कौशिक, नि. मेयर मनोज गर्ग, शांतिकुंज के हरिमोहन गुप्ता, एमएनएन ललित नारायण मिश्रा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिरूद्ध भाटी, नरेश शर्मा, विकास तिवारी, बलदेव कश्यप के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर विनित जौली, दीपकनाथ गोस्वामी, शांतिकुंज से हरिमोहन गुप्ता, सदानन्द अंबेकर, संतोष कंवकर, कान्ताप्रसाद साहू, नरेन्द्र ठाकुर, मुन्ना लाल, सुरेन्द्र ठेकेदार, डॉ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल, डॉ. श्यामलाल पुरी, विपिन शर्मा, मुकेश पुरी, राजेश पुरी, कुश दत्ता उपस्थित रहे।
पंतद्वीप मैदान में कूड़ा-कचरा एकत्र कर स्वच्छता अभियान चलाया : भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर भाजपा सप्तऋषि मण्डल के कार्यकर्त्ता सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर पंतद्वीप मैदान में कूड़ा-कचरा एकत्र कर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। इस अभियान में शांतिकुंज का अपार सहयोग मिल रहा है। जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार स्वच्छता के प्रति अत्यन्त गंभीर है। गंदगी के चलते बीमारियों के प्रकोप से देशभर में लाखों लोग प्रतिवर्ष जान गंवाते हैं। ऐसे में स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी व बीमारियों से भी निजात पायी जा सकती है।