दिल्ली विधानसभा में हंगामा: मिश्रा ने स्पीकर से की सीसीटीवी फुटेज जब्त करने की अपील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली विधानसभा में हंगामा: मिश्रा ने स्पीकर से की सीसीटीवी फुटेज जब्त करने की अपील

NULL

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में सदन के बीच में पर्चे उड़ाने वाले दो लोगों को आप के विधायकों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज स्पीकर राम निवास गोयल से अपील की कि वह विधानसभा की सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लें क्योंकि उन्हें ‘सबूत मिटाए जाने’ का डर है। स्पीकर को लिखे पत्र में मिश्रा ने स्पीकर से यह भी अनुरोध किया कि वह दोनों व्यक्तियों को एक माह के लिए जेल भेजने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।

Delhi Ass1

Source

दो आंदोलनकारियों की पहचान जगदीप राणा और राजन कुमार के रूप में हुई
पत्र में कहा गया, ”दो आंदोलनकारी दर्शक दीर्घा से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं और पर्चे फेंकते हैं। इनमें लिखा होता है कि यह उनका अहिंसक प्रयास है और वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उनके मंत्री से उनके कथित भ्रष्टाचार के लिए नाराज हैं।” मिश्रा ने कहा कि इन दोनों लोगों की पहचान जगदीप राणा और राजन कुमार के रूप में हुई है। इन्हें मार्शलों द्वारा तत्काल बाहर निकाल दिया गया था। राणा ने वर्ष 2013 में आदर्श नगर से विधानसभा चुनाव लड़ा था।

विधानसभा की सीसीटीवी फुटेज जब्त की जाए : मिश्रा
उन्होंने कहा, ”इस घटना के बाद कुछ विधायक सदन से बाहर आए और कुछ बाहरी लोगों को विधानसभा के परिसर में बुलवा लिया गया। इसके बाद इन (आरोपी) लोगों को पीटा गया। मैं मांग करता हूं कि विधानसभा की कल की सीसीटीवी फुटेज जब्त की जाए वर्ना सबूत नष्ट हो जाएगा। सबूत की रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है।” मिश्रा ने यह भी कहा कि इस घटना के दौरान किसी ने एक महिला के साथ भी अभद्रता की।

Delhi Ass2

Source

स्पीकर जेल भेजने के अपने फैसले पर करें पुन: विचार

 Kapil Mishra1

करावल नगर के विधायक मिश्रा ने कहा, ”मैं आपसे (स्पीकर से) अनुरोध करता हूं कि आप दो लोगों को जेल भेजने के अपने फैसले पर पुन: विचार करें। उन्हें सजा दिए जाने से पहले एक बार उनकी सुनवाई होनी चाहिए।” दिल्ली विधानसभा में कल दो दर्शकों द्वारा पर्चे फेंके जाने और मंत्री का इस्तीफा मांगते हुए नारे लगाए जाने पर भारी ड्रामा देखने को मिला था। इसके बदले में इन दो लोगों को आप के विधायकों द्वारा कथित तौर पर पीटा गया और स्पीकर ने इन्हें एक माह के लिए जेल भेजने की सजा सुना दी। जब इन दो लोगों को दर्शक दीर्घा से नीचे लाया जा रहा था, तब आप के लक्ष्मी नगर से विधायक नितिन त्यागी सदन से बाहर आए। उनके पीछे अन्य विधायक भी आ गए। त्यागी और आप के अन्य विधायक अमानतुल्ला खान ने कथित तौर पर इन दोनों के साथ सदन से बाहर मारपीट की। मिश्रा ने कल कहा था कि यदि पुलिस न बुलाई जाती तो ये आरोपी ‘मारे’ जा सकते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।