दिल्ली में फिर हुआ इंसानियत का कत्ल- घर से उठाकर युवक कि बेरहमी से की पिटाई, मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में फिर हुआ इंसानियत का कत्ल- घर से उठाकर युवक कि बेरहमी से की पिटाई, मौत

होली के दिन हुए आपसी विवाद का बदला लेने के लिए करीब एक दर्जन लड़के एक युवक को

पश्चिमी दिल्ली, (पंजाब केसरी): होली के दिन हुए आपसी विवाद का बदला लेने के लिए करीब एक दर्जन लड़के एक युवक को घर पहुंचे और उसके भाई के सामने ही उसे जबरन उठाकर अपने साथ ले गए। अपने साथ ले जाने के बाद उन आरोपी लड़कों ने उस युवक के साथ लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से बेरहमी से मारपीट की। जिसमें उसके शरीर के अन्य हिस्सों के साथ ही सिर व चेहरे पर काफी गंभीर चोटें आईं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। उधर, इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डाबरी थाने की पुलिस ने युवक को इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति बिगड़ती देख उसे बेहतर इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। सफदरजंग अस्पताल में करीब दो हफ्तों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार युवक ने दम तोड़ दिया। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने मृतक की पहचान 20 वर्षीय कृष्णा के तौर पर की है, जो उत्तम नगर इलाके के राजापुरी स्थित गली संख्या-5 में अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही इस मामले में संबंधित धाराओंं में केस दर्ज कर दो नाबालिग समेत 9 आरोपियों को पकड़ लिया है। नाबालिगों के अलावा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान देवान, सन्नी, अमित, कासिम मुल्लाह, समीर, लक्की और अभिषेक के तौर पर की गई है। अभी फिलहाल इस मामले में फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना गत 23 अप्रैल की शाम करीब साढ़े पांच बजे के आसपास की है, जब बिंदापुर पुलिस थाने को सूचना मिली थी कि कृष्णा नामक युवक को कुछ लड़के उसके घर से उठाकर मारपीट करते हुए अपने साथ ले भगवती विहार ले गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस को उक्त युवक गंभीर रूप से जख्मी हालत में मिला। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही पता चला कि वारदात डाबरी इलाके में की गई है, जिसके बाद केस को डाबरी थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। डाबरी पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग समेत अबतक 9 लोगों को पकड़ लिया है और अन्य की तलाश कर रही है। उधर, अस्पताल में दो हफ्तों तक इलाज कराने के बाद आखिरकार कृष्णा की मौत हो गई। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।