नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर हुई भगदड़
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मौतों की पुष्टि की. भगदड़ की यह घटना रात 10 बजे के आसपास प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर हुई, जब हजारों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे.
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के दावों का रेलवे के अधिकारियों ने किया खंडन
दिल्ली फायर सर्विस को एक इमरजेंसी कॉल मिली और उसने तुरंत 4 दमकल गाड़ियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भेजा. इसके अतिरिक्त एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया. रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस ने घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया. भीड़भाड़ और हंगामे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के दावों का रेलवे के अधिकारियों ने खंडन किया और कहा कि यह घटना महाकुंभ के हजारों श्रद्धालुओं के प्लेटफार्मों पर एकत्र होने के बाद हुई.
रेलवे द्वारा उच्च स्तरीय जांच के आदेश
भगदड़ मामले को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना की जांच के लिए रेलवे द्वारा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर – रेलवे
नार्दर्न रेलवे ने एक बयान जारी कहा कि नई दिल्ली स्टेशन पर भारी भीड़ की स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए भारी भीड़ जमा थी, जब भगदड़ मची. स्थानीय लोगों ने बताया कि हालात कैसे खराब हुए. भारी संख्या में लोग सीढ़ियों पर थे, जब भीड़ बेकाबू हो गई. हादसे के बाद सीढ़ियों पर लोगों चप्पल-जूते और उनके कपड़े देखे जा सकते हैं.
भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ जैसे हालात
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए. रेलवे ने बताया कि अप्रत्याशित रूप से अचानक आई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 4 विशेष ट्रेनें चलाई गईं. अब भीड़ कम हो गई है.
Situation of heavy rush at New Delhi Station is under control
Delhi police and RPF reached. Injured have been taken to hospital. Special trains being run to evacuate sudden rush.— Northern Railway (@RailwayNorthern) February 15, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हालात
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था – स्टेशन पर अचानक अधिक भीड़ जमा होने से भगदड़ जैसे हालात बने।
रेलवे का खंडन – रेलवे अधिकारियों ने भगदड़ की खबरों को गलत बताया, हालांकि अव्यवस्था की बात से इनकार नहीं किया गया। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि भगदड़ नहीं मची, लेकिन भीड़ अत्यधिक हो गई थी। दो ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी – दम घुटने की वजह से चार महिला श्रद्धालु बेहोश हो गईं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों की संख्या – इस घटना में 10 से ज्यादा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस की टीम तैनात – रेलवे और दिल्ली पुलिस की टीम स्टेशनों पर तैनात की गई।
फायर टेंडर्स और एंबुलेंस तैनात – प्लेटफार्म 12 से 16 तक भारी भीड़ के कारण फायर टेंडर्स और एंबुलेंस तैनात किए गए।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
Situation under control at New Delhi railway station (NDLS)
Delhi Police and RPF reached. Injured taken to hospital. Special trains being run to evacuate sudden rush.— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 15, 2025
पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना – दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति को संबोधित करने और उसका समाधान करने के लिए कहा है.
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आगे कहा कि मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है. सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं. मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है. मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं.
दिल्ली की पूर्व सीएम और कालकाजी विधायक आतिशी सोशल मीडिया एक्स पोस्ट में कहा कि महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है. लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फ़िक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को. ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतज़ाम हैं. रेलवे विभाग से मेरा विनती है कि लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं.
महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है। लोगों की सुरक्षा की ना केंद्र सरकार को कोई फ़िक्र है और ना ही आगे यूपी सरकार को। ना प्रयागराज में कोई व्यवस्थाएं हैं और ना ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतज़ाम… https://t.co/19myteukSU
— Atishi (@AtishiAAP) February 15, 2025