देश में कैसे पैदा होंगे 3 करोड़ रोजगार, अरविंद केजरीवाल ने बताया शानदार फॉर्मूला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में कैसे पैदा होंगे 3 करोड़ रोजगार, अरविंद केजरीवाल ने बताया शानदार फॉर्मूला

दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा फहराया

दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस पर छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुनिया कहां से कहां पहुंच गई है और यहां भाई-भाई से लड़ रहा है। ऐसे में भारत विश्व गुरु कैसे बनेगा? उन्होंने यह भी कहा कि अगर घरों में, परिवार में और समुदाय में लड़ाई होगी तो देश कैसे आगे बढ़ेगा? ऐसे में अगर हमें आगे बढ़ना है, तो 140 करोड़ लोग एक साथ मिलजुल कर रहें। उन्होंने फॉर्मूला दिया कि कैसे देश में 3 करोड़ रोजगार पैदा होंगे।
दिल्ली में 24 घंटे बिजली
उन्होंने कहा कि अगर हमें देश को आगे रखना है तो 24 घंटे बिजली जरूरी है और यहां 8 से 10 घंटे भी बिजली नहीं आती है। असल में बिजली नहीं आने की वजह भ्रष्टाचार है। दिल्ली में पहले ऐसे ही हालात थे, पर हमारी सरकार के आने के बाद दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है।
 पंजाब में सरकार बनी तो वहां बिजली फ्री की
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में भी यही हालात थे। वहां भी हमारी सरकार आने के बाद अब पावर कट लगने बंद हो गए हैं। पावर प्लांट 100 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करना चाहिए। मैंने दिल्ली में फ्री बिजली शुरू की और पंजाब में सरकार बनी तो वहां भी हमने बिजली फ्री की।
पूरे देश में कर सकते हैं 200 यूनिट तक बिजली फ्री
कुछ लोगों ने कहा कि केजरीवाल फ्री की बिजली बाट रहा है। इस पर मेरा मजाक बनाया गया। अगर हमें देश में 200 यूनिट तक फ्री बिजली देनी है तो केवल डेढ़ लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि अब देश तय कर ले कि बिजली माफ करानी है या 4 बड़े उद्योगपतियों की पूंजी बढ़ाने की सोच रखनी है।
करप्शन खत्म करने का फॉर्मुला 
मैं एक प्लान बता रहा हूं कि 5 साल के अंदर सभी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से अच्छा बना देंगे। जैसे दिल्ली के सरकारी स्कूल अच्छे बने हैं। इसके लिए कोई नया पैसा नहीं चाहिए। बस इसमें करप्शन खत्म कर दो। मेरा सपना है हर गरीब को अमीर बनाना और ये तब होगा जब उसका बेटा इंजीनियर और डॉक्टर बनेगा। विश्व गुरु केवल भाषण देने से नहीं बनेगा।
चिकित्सा हो सकती है फ्री
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के सरकारी अस्पतालों की हालत बेहद खराब है। दिल्ली में हमने मोहल्ला क्लीनिक बनाए। हमारे देश में कई जगहें ऐसी हैं, जहां दूर-दूर तक मेडिकल सुविधा नहीं है। मैंने हिसाब लगाया है कि पूरे देश में 1 लाख मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए केवल 10 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है। 140 करोड़ लोगों में अगर सबको फ्री इलाज देना है तो केवल ढाई लाख करोड़ रुपये की जरूरत है। अगर ये सब हो गया तो पूरे देश में 3 करोड़ रोजगार पैदा होगा  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।