कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा के कर्नाटक में 22 सीटें मिलने के बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कड़ा प्रहार करते हुए भाजपा से सवाल पूछा है कि 300 सीटों के लिए और कितने जवानों को शहीद करेंगे, और कितने घर बर्बाद, औरतों को बेवा करेंगे, कितने माओं के बेटे छीनेंगे। उन्होंने सीधे तौर पर पुलवामा हमले का आरोप भाजपा पर मढ़ते हुए सवाल किया है कि क्या वोटों और लोकसभा सीटों के लिए ही उन्होंने हमला करवाया।
मुख्यमंत्री गुरुवार को विधानसभा में बजट पर बोल रहे थे। उन्होंने गुरुवार को मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी सरकार पर लानत है, जो देश पर विपत्ति आने पर चुनावी बूथ मजबूत करने में जुटा हुआ है। गुरुवार को उन्होंने भाजपा को टुकड़े-टुकड़े पार्टी करार देते हुए कहा कि एक तरफ देश शहीदों की शहादत पर रो रहा है और भाजपा लाशें गिन रही है।
उनका कहना है कि देश में इस समय दो तरह की राजनीति चल रही है, एक टुकड़े-टुकड़े की राजनीति, जिसने देश को पाकिस्तान से ज्यादा नुकसान पहुंचाया और पूरे देश को आपस में लड़ा दिया। इन्होंने देश में नफरत की जहर घोल दी है। वहीं दूसरी राजनीति आम आदमी पार्टी कर रही है, जो देश के जवानों और शहीदों के सपनों के अनुसार काम करते हुए सरकारी अस्पतालों और स्कूलों को बेहतर कर रही है, ताकि सभी को समान सुविधाएं मिल सकें। अपनी सरकार की तरीफ करते हुए कहा कि सरकार ने पिछले चार साल में बेहतरीन काम किया। उन्होंने अच्छे बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई भी दी।