संसद में एक तरफ दिल्ली का अध्यादेश लाया जा सकता है तो दूसरी तरफ आप शासित दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में हंगामे के पूरे आसार हैं। 31 जुलाई को एमसीडी की बैठक हंगामे की मुख्य वजह बीजेपी का स्टैंडिंग कमेटी बनाने के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया जाना है। इसकी वजह बीते 6 महीनों से दिल्ली नगर निगम में सबसे पावरफुल कमिटी यानि स्टैंडिंग कमिटी का न बनना है। यही वजह है कि दिल्ली के विकास के काम नहीं हो पा रहे हैं ।
आज दिल्ली नगर निगम में सदन की बैठक
आज दिल्ली नगर निगम में सदन की बैठक होने जा रही है। इसमें मुद्दे तो कुछ खास नहीं होंगे, लेकिन फिर भी सदन में आज हंगामे के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। जहां आम आदमी पार्टी की तरफ से नालों की सफाई को लेकर अल्पकालिक चर्चा का प्रस्ताव दिया गया है, तो वहीं विपक्षी दल के द्वारा बाढ़ के बाद के हालातों और साफ-सफाई को लेकर चर्चा की मांग की गई है। वहीं आज से DBC कर्मचारियों के हड़ताल को लेकर भी सदन की बैठक हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है।
नालों की साफ-सफाई को लेकर चर्चा का प्रस्ताव दिया गया
आप के एक पार्षद प्रवीण कुमार ने बताया कि, आज की बैठक में तीन प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। हालांकि, निगम के 200 से भी ज्यादा प्रस्ताव अभी लंबित चल रहे हैं, लेकिन निगम में स्थायी समिति का गठन न हो पाने की वजह से उन प्रस्तावों को अब तक मंजूरी नहीं मिल पाई है। इसलिए आज के एजेंडे में तीन ही मुद्दों पर चर्चा होनी है। उनकी तरफ से नालों की साफ-सफाई को लेकर चर्चा का प्रस्ताव दिया गया है। जबकि विपक्षी दल डेंगू-मलेरिया और बाढ़ के बाद के हालातों को लेकर चर्चा चाहते हैं।
वार्ड स्तरों पर भी इलाकों और नालों की सफाई जारी
बता दें कि, प्रवीण कुमार ने अंदेशा जाहिर करते हुए कहा कि, विपक्षी दल मच्छरजनित बीमारियों और बाढ़ को लेकर हंगामा कर सकते हैं।हालांकि, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि, बाढ़ के बाद दिल्ली की सफाई का काम बखूबी किया गया है। जगह-जगह से रुके पानी को निकालकर गाद को हटाया गया है और फिर अच्छी तरह से सफाई की जा चुकी है। वहीं वार्ड स्तरों पर भी इलाकों और नालों की सफाई की जा रही है।
सदन में हंगामे की पूरी संभावना
चूंकि आज सदन के एजेंडे में ज्यादा प्रस्ताव नहीं हैं तो ऐसे में सदन के ज्यादा देर तक चलने की संभावना भी नहीं है। लेकिन इस दौरान हंगामे की पूरी संभावना है। वहीं आज सदन की बैठक में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि NDA के खिलाफ INDIA गठबंधन में आप की साथी कांग्रेस जो अब तक MCD में विपक्ष में नजर आ रही थी वो किस तरफ बैठती है।