दिल्ली में Corona की डरावनी रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में Corona की डरावनी रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर दिखने लगा है। बीते 24

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर दिखने लगा है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1407 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 4.72 फीसदी हो गई है। अब दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 5,955 पहुंच गई है।  
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 1656 नए केस  
ज्ञात हो कि इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 1656 नए केस सामने आए थे। शुक्रवार को किसी मरीज की मौत नहीं दर्ज हुई और 1306 मरीज ठीक हुए। लेकिन संक्रमण दर बढ़कर 5.39 प्रतिशत पहुंच गई है। दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर चिंता जताई है।  
1651934158 covid

देश में कोरोना की रफ्तार से बढ़ रहा खतरा 
उधर, दूसरी तरफस, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवर सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,805 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,024 हो गयी है। जिन मरीजों ने बीते 24 घंटे में जान गंवाई है, उनमें से 20 की मौत केवल केरल में हुई है। 

दिल्ली में कोरोना फिर हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, 24 घंटे में मिले 1600 से ज्यादा नए केस, संक्रमण दर 5.39

इससे पहले गुरुवार को देश में जो 55 मरीजों ने दम तोड़ा था उसमे से 52 मरीजों की मौत केरल में हुई थी। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 3,168 लोग महामारी से ठीक हुए है जिसके बाद अब ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,25,54,416 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.78 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.79 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।