नई दिल्ली : हॉरर किलिंग को अंजाम देने का प्रयास कर सनसनी मचा देने वाले दो सगे भाइयों को दिल्ली क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल की टीम ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। अपनी ही गोत्र की लड़की से शादी करने वाले युवक की गोली मार हत्या करने के प्रयास का मामला पुलिस ने इस गिरफ्तारी के साथ सुलझा लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी भाइयों की पहचान नीरज (32) और नितिन उर्फ पारस (28) के तौर पर की गई है, जो उत्तम नगर के हस्तसाल गांव के रहने वाले हैं।
क्राइम ब्रांच पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपी भाइयों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनकी बहन ने निशा ने अपने ही गोत्र के बॉबी नामक युवक से अपने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी। बॉबी जिम ट्रेनर है और नीरज भी उसी जिम में ट्रेनिंग करता था। आरोपियों ने बताया कि बॉबी और निशा के पूर्वज एक ही थे, फिर भी दोनों ने वर्ष 2018 के नवम्बर में शादी कर ली। इस मामले में तब उत्तम नगर थाने में केस भी दर्ज कराया गया था। आरोपियों का दावा है कि बॉबी निशा के दोनों भाइयों को सोशल मीडिया पर भद्दे संदेश भेजता था, जिसको लेकर बॉबी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
जिसके बाद से ही दोनों के परिवारों के बीच काफी तनाव हो गया था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गत 15 मई को पीसीआर कॉल में पुलिस को पता चला था कि उत्तम नगर इलाके में फायरिंग हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है। इसी बीच पुलिस को माता मग्गो रानी अस्पताल से भी फायरिंग में बॉबी नामक युवक के घायल होने की सूचना मिली थी। अस्पताल पहुंची पुलिस को पीड़ित युवक ने बताया कि 14 मई की रात दस बजे के आसपास लाल चौक पर स्थित स्पर्टन जिम से अपने दोस्त सौरभ और हर्ष के साथ निकल रहा था।
जहां बाइक से पहुंचे नितिन ने उसे गोली मारी दी और बाद में दोनों भाइयों ने मिलकर उसे बुरी तरह से मारा। वे गोली मारकर हत्या करने चाहते थे, लेकिन भीड़ आती देख भाग गए। पुलिस टीम ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर एसीपी जसबीर सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर रितेश कुमार के नेतृत्व में एसआई सुरेन्द्र शर्मा, एएसआई अभय सिंह, कांस्टेबल लाला राम, संदीप जितेन्द्र, सतपाल, ऋषि पाल व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी बीच एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गुरुग्राम बस स्टैण्ड के पास से दबोच लिया।