हिमाचल प्रदेश में बस नदी में गिरी, 9 की मौत 51 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिमाचल प्रदेश में बस नदी में गिरी, 9 की मौत 51 घायल

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शनिवार को तेज गति से आ रही बस के एक पुल से

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शनिवार को तेज गति से आ रही बस के एक पुल से नदी में गिर जाने की घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी है जबकि 51 अन्य घायल हो गए।

सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि राजधानी शिमला से 168 किलोमीटर दक्षिण जिले के खाद्री गांव के निकट शाम साढे चार बजे यह हादसा हुआ ।

फांसी के लिए मुंबई से पुणे ले जाने का कसाब का गोपनीय सफर कुछ ऐसे हुआ पूरा

उन्होंने बताया कि बस नाहन जा रही थी कि इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पुल के घेरे को तोड़ती हुई 40 फुट नीचे नदी में गिर गयी ।
ठाकुर ने बताया कि तीन महिलाओं समेत चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया ।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल 51 अन्य लोगों का इलाज चल रहा है । उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान की जा रही है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Accident New3 1

मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा चालक की लापरवाही का नतीजा लगता है क्योंकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुल पार करते समय बस तेज गति से चल रही थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।