दिल्लीवासियों ने बारिश की फुहारों के साथ की दिन की शुरुआत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्लीवासियों ने बारिश की फुहारों के साथ की दिन की शुरुआत

दिल्लीवासियों के लिए मंगलवार की सुबह काफी सुहावनी रही जहां बारिश की फुहारों के साथ न्यूनतम तापमान 26.7

दिल्लीवासियों के लिए मंगलवार की सुबह काफी सुहावनी रही जहां बारिश की फुहारों के साथ न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। हालांकि यह इस सीजन के औसत से एक डिग्री ऊपर है। सफदरजंग वेधशाला में सुबह आढ़े आठ बजे तक 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, पालम वेधशाला में 38.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
1565069000 rainfall
 हवा में नमी का स्तर 97 प्रतिशत रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।