AIIMS अस्पताल में लगी भीषण आग, अभी तक कोई हताहत नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AIIMS अस्पताल में लगी भीषण आग, अभी तक कोई हताहत नहीं

आग लगने के संबंध में शाम करीब पांच बजे फोन आया और दमकल की 15 गाड़ियों को आग

 देश की राजधानी दिल्ली में प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। संस्थान के प्रशिक्षण विभाग में आज आग लग गयी, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 
अग्निशमन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना 16.55 बजे मिली और तुरंत गाड़ियों  को रवाना किया गया। विभाग ने बताया कि 34 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गयी हैं। आग लगने से अभी तक किसी के हताहत अथवा घायल होने की सूचना नहीं है। आग एम्स के प्रशिक्षण विभाग की दूसरी मंजिल पर लगी और देखते-देखते भयंकर रूप धारण कर लिया। 
1566050356 1452
आग लगने के कुछ ही मिनटों में अग्निशमन विभाग का राहत दस्ता वहां पहुंच गया। अग्निशमन विभाग और सुरक्षाकर्मियों से लोगों को वहां से निकालने में काफी तत्परता से काम किया। इस मंजिल पर प्रशिक्षु डाक्टरों के रहने के कमरे और प्रयोगशालाएं हैं। इस इमारत में मरीजों के वार्ड नहीं हैं। 
Image
आग के सही कारण का अभी पता नहीं लगा है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली नौ अगस्त से एम्स के सघन चिकित्सा केंद्र में भर्ती हैं। उनकी हालत ‘नाजुक’ है। इस वजह से एम्स में गणमान्यों का लगातार आना जाना बना हुआ है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शुक्रवार को श्री जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के अलावा आज अन्य कई केंद्रीय मंत्री ने भी एम्स जाकर श्री जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।