दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से हेल्थ इमरजेंसी लागू, UP में आपात बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से हेल्थ इमरजेंसी लागू, UP में आपात बैठक

दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण से स्थिति भयावह होती जा रही है।

दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण से स्थिति भयावह होती जा रही है। राजधानी दिल्ली में स्कूल बंद करने के साथ हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है तो वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर आपात बैठक बुलाई। 
एक तरह से दिल्ली-एनसीआर ‘गैस चैम्बर’ में तब्दील हो चुकी है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और आंखों में जलन महसूस कर रहे हैं। शनिवार सुबह भी प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक बना हुआ है। एयर क्वालिटी इंडेक्स डाटा के अनुसार, लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों ही 500 पहुंच गया जोकि ‘गंभीर श्रेणी’ में आता है।]
1572670726 pollution 3
बता दें कि प्रदूषण के खतरनाक स्तर के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने सुबह की सैर और अन्य गतिविधियां छोड़ दी हैं।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल जनवरी के बाद पहली बार एक्यूआई ‘बेहद गंभीर’ या ‘आपात’ श्रेणी में पहुंच गया है.प्रदूषण की विकराल स्थिति में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लोगों को कम से कम बाहर जाने की सलाह दी गई है। इप्का ने प्रदूषण की स्थिति नियंत्रण में आने तक बुजूर्गों, बच्चों को खुले में व्यायाम ना करने को भी कहा है।

झारखंड विधानसभा चुनाव : साथ मिलकर मैदान में उतरेंगे AJSU और भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।