नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय नॉर्थ ब्लॉक के गेट नम्बर-2 के पास एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान झुंझुनू राजस्थान निवासी जय नारायण (48) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। दिल्ली पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। फिलहाल पुलिस को जय नारायण के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस उसके साथियों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक जय नारायण परिवार समेत झुंझुनू राजस्थान में रहते थे। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। वह राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी में हेड कांस्टेबल थे। उनकी ड्यूटी वित्त मंत्रालय के पास नॉर्थ ब्लॉक पर सिक्योरिटी पिकेट पर थी। पिकेट पर दो जवान थाने से और दो आरएसी से तैनात रहते हैं। डीसीपी न्यू दिल्ली मधुर वर्मा ने बताया कि हर तीन घंटे में ब्रेक के लिए ड्यूटी चेंज होती है। हेड कांस्टेबल जय नारायण ब्रेक में पिकेट के पास से नॉर्थ एवेन्यू के गेट नम्बर दो के पास रूम की तरफ गया। कुछ देर बाद ही उसने अपनी कारबाइन से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर दी।
गोली चलते ही मच गया हड़कंप
हाई सिक्योरिटी जोन में गोली की आवाज सुनते ही वहां मौजूद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मी आवाज की ओर दौड़े तो आरएसी का हेड कांस्टेबल जय नारायण खून से लथपथ पड़ा था। ड्यूटी पर तैनात संसद मार्ग थाने के एएसआई रोबिन ने तुरंत कॉल कर घटना की जानकारी दी। तुरंत ही जय नारायण को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के दिल्ली आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।