राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हजरत निजामुद्दीन दरगाह 30 अप्रैल तक बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हजरत निजामुद्दीन दरगाह 30 अप्रैल तक बंद

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते को देखते हुए हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह प्रबंधन ने दरगाह को 30

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते को देखते हुए हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह प्रबंधन ने दरगाह को 30 अप्रैल तक के लिए जायरीनों के लिए बंद कर दिया है। जायरीन इस दौरान दरगाह पर न तो चादरपोशी कर सकेंगे और न मजार के अंदर दाखिल हो सकेंगे। निजामुद्दीन दरगाह कमिटी के महासचिव काशिफ निजामी ने बताया कि, “दिल्ली में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 
सरकार की ओर से संक्रमण की रोकथाम के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। इसमें शनिवार और रविवार का वीकेंड कर्फ्यू भी शामिल है। दरगाह पर देशभर से लोग आते हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा बना रहता है।”
संक्रमण से बचने के लिए सावधानी जरूरी है। लोगों को चाहिए कि वह मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए दरगाह को 30 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया है। लोगों का प्रवेश दरगाह में वर्जित रहेगा। 30 अप्रैल के बाद यही स्थिति रही तो दरगाह को आगे भी बंद रखा जाएगा।’ दरअसल दिल्ली में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 19,486 नए केस सामने आए। इसके अलावा 141 लोगों की मौत हो गई, ये आंकड़ा अबतक का सबसे बड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।