हार्दिक ने उप्र सरकार को बताया ‘‘बाबाओं की सरकार’’, राममंदिर निर्माण नहीं करवाने पर उठाये सवाल  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार्दिक ने उप्र सरकार को बताया ‘‘बाबाओं की सरकार’’, राममंदिर निर्माण नहीं करवाने पर उठाये सवाल 

लखनऊ : गुजरात के पाटीदार आरक्षण नेता हार्दिक पटेल ने उत्तर प्रदेश सरकार को ‘‘बाबाओं की सरकार’’ करार

लखनऊ : गुजरात के पाटीदार आरक्षण नेता हार्दिक पटेल ने उत्तर प्रदेश सरकार को ‘‘बाबाओं की सरकार’’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा वे (भाजपा) केंद्र और प्रदेश में सरकार होने के बावजूद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नही कर पा रहे हैं । हार्दिक प्रदेश के सीतापुर जिले में अगले माह दिसंबर में होने वाले युवा और किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने बृहस्पतिवार को यहां आये थे । इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि हार्दिक होंगे । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव तक उत्तर प्रदेश में ऐसे कई सम्मेलन होंगे । अपनी संक्षिप्त लखनऊ यात्रा के दौरान हार्दिक ने गुरूवार को ‘भाषा’ से विशेष बातचीत में कहा कि ” उत्तर प्रदेश में बाबाओं की सरकार है, वह जनता का थोड़े ही भला करती है । मुख्यमंत्री गोरखपुर के पीठाधीश्वर हैं। उन्हें वहां भगवान की सेवा करनी चाहिए। भगवान की सेवा करते हैं फिर भी कहां कुछ कर पा रहे है ।’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी चुनाव लड़ने के बारे में कुछ नही सोचा है ।

पटेल ने कहा कि भाजपा नीत सरकारों का साढ़े दस साल का शासन हो गया है। छह साल की अटल बिहारी वाजपेयी नीत सरकार और साढे़ चार साल की वर्तमान केंद्र सरकार । उन्होंने कहा कि इन साढ़े दस साल में राम मंदिर का कुछ हो ही नही पाया? उन्होंने कहा कि ”फिर भी (वे) कहते है कि कांग्रेस ने 78 साल में क्या किया? अच्छा हुआ कांग्रेस ने स्कूल कालेज बनवाये। अगर कांग्रेस सरकार ने यह मूर्तिया बनवाई होती तो यह आईआईटी वगैरह कहां होते? मुझे लगता है कि मेरे देश का सारा युवा आस्ट्रेलिया-अमेरिका चला जाता ।’’ उत्तर प्रदेश में जिलो के नाम बदलने के सवाल पर पाटीदार आंदोलन नेता ने कहा ”मेरा भी नाम राम कर दो राम राज्य आ जायेगा। अगर नाम बदलने से देश का भला होता है तो देश के 125 करोड़ लोगों में से किसी का नाम राम कर दो किसी का नाम लक्ष्मण कर दो, किसी का नाम दशरथ रख दो तो राम राज्य आ जायेगा और देश का कल्याण हो जायेगा ।”

उत्तर प्रदेश से संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा कि ” नहीं अभी चुनाव लडने के बारे में सोचा नही है। लेकिन यह तो वक्त की बात है, कि कहां लड़ना है, किस के खिलाफ लड़ना है… मौका देखकर बतायेंगे ।”पाटीदार नेता से पूछा गया कि वह उत्तर प्रदेश में किसी राजनीति दल के समर्थन में कार्यक्रम कर रहे है तो उन्होंने कहा कि ”वह सत्ता के खिलाफ है। वह किसी पार्टी के साथ नही है लेकिन जो भी पार्टियां सत्ता के खिलाफ हैं, हम उन सभी के साथ है । अभी मेरा काम युवाओं और किसानो को जागरूक करना है, इसी लिये लोकसभा चुनाव तक प्रदेश में कई कार्यक्रम करूंगा ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।