दिल्ली में राहुल गांधी की यात्रा पर खुश हुए बीजेपी के नेता कहा-थैंक यू कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में राहुल गांधी की यात्रा पर खुश हुए बीजेपी के नेता कहा-थैंक यू कांग्रेस

कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा कई राज्यों से गुजरने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पहुंच चुकी है।

कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा कई राज्यों से गुजरने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पहुंच चुकी है। दिल्ली में राहुल के चाहने वाले उनका इंतजार करते नजर आए। राहुल  गांधी दिल्ली के आईटीओ पर रुके और वहां से उन्होंने भाजपा को जमकर सुनाया। इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया कि पीएम मोदी और भाजपा ने उनकी छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए। 
राहुल गांधी का मीडिया पर आरोप 
उन्होंने न्यूज चैनलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये नफरत फैलाने का काम करते हैं और 24 घंटे ‘हिंदू-मुस्लिम’ करते हैं। वहीं दूसरी तरफ राहुल की लंबी स्पीच को सुनकर भाजपा के कुछ नेताओं ने खुशी जताई।  इतना ही नहीं  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने तो कांग्रेस को धन्यवाद तक कह  दिया। दरअसल, यह धन्यवाद भी एक तरह का पलटवार था। 
बीजेपी ने राहुल गांधी के भाषण पर कहा- थैंक्यू कांग्रेस 
राहुल गांधी के भाषण का एक छोटा सा हिस्सा शेयर करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि 2800 किमी चलने के बाद राहुल बाबा गांधी को भारत में कहीं नफरत और हिंसा नहीं मिली। उन्होंने कहा, ‘मैं बाबा के इस बड़े खुलासे का स्वागत करता हूं। थैंक यू कांग्रेस। उन्होंने आगे लिखा कि राहुल को मीडिया में नफरत मिली तो उन्हें भारत जोड़ो नहीं, मीडिया जोड़ो यात्रा शुरू करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।