छह अप्रैल यानी आज हनुमान जयंती है। इस अवसर पर लोग अपने हिसाब से भजन-कीर्तिन कर रहे है इसके साथ ही लोग शोभा यात्रा निकालते है। इसलिए देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है ताकि हनुमान जयंती पर किसी तरह का कोई दंगा न हो । दिल्ली पुलिस की सख्ताई करने के बाद हिंदू संगठन के लोग हनुमान जयंती के मौके पर शोभा निकालने की परमिशन मांग रहे थे । लेकिन पुलिस ने इस दौरान उनेहें परमिशन नहीं दी।परमिशन न मिलने की वजह दंगो को बताया जा रहा था ।
200 मीटर तक यात्रा निकालने की इजाजत
लेकिन कुछ समय के बाद पुलिस ने शोभा यात्रा निकालने की परमिशन दी । पुलिस ने सिर्फ 200 मीटर तक यात्रा निकालने की इजाजत दी है। आपको बता दें दिल्ली पुलिस ने शोभा यात्रा निकालने से पहले ही सुरक्षा के इंतजाम किए हुए है पुलिस लगातार ड्रोन से पूरे इलाके में नजर रख रही है।
2022 में हनुमान जयंती पर हुए थे दंगे
इस बार पुलिस को हनुमान जयंती पर इतनी सुरक्षा के इंतजाम इसलिए किए गए क्योंकी 2022 में हनुमान जयंती के दिन ही शोभा यात्रा के दौरान दंगे हुए थे। इस भी बार रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर भी तनाव का माहौल रहा। इसलिए दिल्ली पुलिस ने रामनवती पर हिंदू संगठनों को इसकी इजाजत नहीं दी थी। इसके बावजूद भगवान श्रीराम के भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली।
हिंदू संगठन के लोग यात्रा निकालने की कर रहे तैयारी
इसके बाद हनुमान जयंती के मौके पर भी दिल्ली पुलिस ने शोभा यात्रा की परमिशन मांगने पर भी उसे निकालने की इजाजत नहीं दी। इससे नाराज वीएचपी ने जहांगीरपुरी में शोभा निकालने का सभी से आह्वान किया है। हिंदू संगठन के लोग अब यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे है।
पैरामिलिटरी फोर्स के जवान कर रहे पैट्रोलिंग
उसके बाद से क्षेत्र में तनाव जैसा माहौल है। लोग सोच रहे हैं कि इस बार फिर पिछले साल की तरह दंगा तो नहीं भड़केगा? इस बात की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकी दिल्ली पुलिस से शोभा यात्रा निकालने के लिए उसे हिंदू संगठनों ने इजाजत मांगी है। लेकिन लॉ एंड आर्डर का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने दोनों ही आयोजको कों परमिशन देने से मना कर दिया है। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस के जवान और पैरामिलिटरी फोर्स के जवान इलाके में अभी से पेट्रोलिंग कर रहे है। ताकि किसी तरह की कोई घटना न हों। हालांकी शोभा यात्रा निकालने के लिए परमिशन कुछ सौ मीटर दूरी के लिए दी गई है। अब देखने वाली बात होगी की हनुमान जयंती के दिन इस बार भी तनाव के बीच शोभा यात्रा निकाली जाएगी। ये अपने आप में बड़ा सवाल है।