बाहरी बताने पर कांग्रेस पर हमला, मैं इटली से नहीं आया : हंसराज हंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाहरी बताने पर कांग्रेस पर हमला, मैं इटली से नहीं आया : हंसराज हंस

संगीत की दुनिया में अपनी आवाज का जादू कर चुके गायक हंसराज हंस उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी

संगीत की दुनिया में अपनी आवाज का जादू कर चुके गायक हंसराज हंस उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने अपना प्रचार करने के लिए बेशक कोई गीत तैयार न किया हो, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के पुनः देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए उनका गाया गीत ‘दिल मोदी-मोदी बोलदा, दिल मोदी-मोदी बोलदा, सारे हिन्दुस्तान में शोर, दिल मांगे मोदी मोर, अब मैं इससे ज्यादा क्या कहूं, दिल मोदी-मोदी बोलदा…आजा वे मोदी तेरा रस्ता उड़ीक दीयां।’ सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। प्रत्याशी हंसराज हंस से अनेक चुनावी मुद्दों को लेकर पंजाब केसरी के मेट्रो एडिटर सतेन्द्र त्रिपाटी की खरी-खरी…

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा ने आपको प्रत्याशी बनाया है। इस चुनाव किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं?
विकास, सोशल सिक्योरिटी, सोशल जस्टिस, पानी, सीलिंग जैसे विषयों का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस बात का मैं आपके माध्यम से जनता को भरोसा दिलाना चाहूंगा कि शुभ अवसर मिलने पर जनता की निष्पक्ष रूप से सेवा करूंगा और सभी को साथ लेकर चलूंगा। मैं पक्षपात और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करने आया हूं। जनता यदि मुझे सुपात्र समझेगी तो मैं भी जनता की अपेक्षा पर खरा उतरकर दिखाऊंगा।

चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय मुद्दे चर्चा में हैं या एयर स्ट्राइक जैसे देश के मुद्दों का जोर है?
ज्यादातर लोगों के बीच राष्ट्रवाद का मुद्दा छाया हुआ है। उनका स्पष्ट कहना है कि राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तो वे भी सुरक्षित रहेंगे। यदि देश ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो फिर कोई विषय ही नहीं रह जाएगा। लोग पूरे जोश के साथ स्वीकार कर रहे हैं कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही खुद को महफूज समझते हैं। इस चुनाव में लोगों की जुबान पर मोदी-मोदी ही छाया हुआ है। हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर दिल की पसंद बन चुके हैं और एक बार फिर से उनके नेतृत्व में भाजपा का परचम लहराएगा।

मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया, जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहुत बड़ी जीत मानी जा रही है। इस पर आपकी क्या राय है?
सबसे पहली बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्तर पर मसूद अजहर को लेकर अपना पक्ष मजबूती से रखा और शीर्ष देशों को मना लिया। जहां तक कुछ समय पहले तक चीन भी ना-नुकुर कर रहा था, उसे भी मजबूरन अंतरराष्ट्रीय स्थिति को देखते हुए साथ आना पड़ा। इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम को जाता है। इस कदम ने देश की सुरक्षा के विषय में जनता को और भी आश्वस्त कर दिया है। यही नहीं पांच वर्ष के कार्यकाल में मोदीजी ने विश्व पटल पर भारत की साख को ऊंचा किया है।

रक्षा से लेकर अंतरिक्ष यानी सभी क्षेत्रों में देश को मजबूत बनाया है। पुलवामा हमले का करारा जवाब देकर पाकिस्तान को भारत ने सबक सिखाया है कि किसी भी सूरत में उसकी नापाक हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसका इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा कि देश में पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल के मुकाबले आतंकी हमलों पर न केवल लगाम लगी, बल्कि आतंकी संगठन और उनके आकाओं का खात्मा किया गया।

भाजपा ने आपको दिल्ली से प्रत्याशी बनाया है, लेकिन विपक्षी दल आपके बाहरी होने का राग अलाप रहे हैं, इस पर क्या कहना चाहेंगे?
मैं कोई इटली से थोड़ी आया हूं। दिल्ली में रहकर बरेली से भी चुनाव लड़ सकता हूं। लंबे समय से मैं दिल्ली में ही हूं। डेढ़ वर्ष से राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन के नाते दिल्ली में ही सक्रिय रहा हूं। मुझे बाहरी कहने वाले भोली भाली जनता के बीच केवल भ्रम फैलाने की राजनीति करना चाहते हैं और इससे ज्यादा वे कुछ नहीं कर रहे हैं। मैं पूरे जोश के साथ मैदान में हूं और किसी के आरोप-प्रत्यारोप की परवाह नहीं करता हूं। इनका जवाब विपक्ष को 12 मई को दिल्ली की जनता स्वयं देगी।

आपने टीवी पर एक साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस धोखेबाज पार्टी है तो यह बताएं कि कांग्रेस ने आपके साथ क्या धोखा किया?
कांग्रेस पार्टी झूठी, बेईमान और धोखेबाज है। मुझे यह कहकर लाया गया कि राज्यसभा लेकर जा रहे हैं और उसके नाम पर मुझसे प्रचार कराया। इसके बाद मुकर गए तो ऐसी पार्टी को छोड़ना ही बेहतर है। ऐसे अनेक उदाहरण हैं जिनमें कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में आपका भी भेद देखने को मिल जाएगा। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित हूं और सबसे पहले देश है। जो पार्टी देश के टुकड़े-टुकड़े करने वालों या आतंकियों का समर्थन करे भला उसे और क्या कहा जाना चाहिए।

hansraj

आपकी अरविंद केजरीवाल के बारे में क्या राय रखते हैं?
केजरीवाल ने जिसे अपना गुरु माना ऐसे अन्ना हजारे ने भी केजरीवाल को नाटकबाज कहा और सारे नाते तोड़ लिए। केजरीवाल जब अपने गुरु के सगे नहीं हुए तो वे दिल्ली की जनता के क्या सगे होंगे।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। लोगों को लगता है कि इस पार्टी ने भी जनता के साथ छल किया है। आपकी आम आदमी पार्टी को लेकर क्या राय है?
दिल्ली सरकार को लेकर लोग रो रहे हैं। पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सरकार ने स्कूल खोलने का दावा किया, लेकिन जो पहले से खुले हुए हैं वे ही सही से नहीं चल पा रहे हैं। विकास का दावा जो किया जा रहा है, वह वास्तव में हुआ नहीं है। मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि जब आम आदमी पार्टी का जादू और नहीं चल पाएगा। नगर निगम चुनावों की तरह ही दिल्ली में लोकसभा चुनाव का परिणाम आने पर आम आदमी पार्टी को अपनी वास्तविक स्थिति पता लग जाएगी।

आम आदमी पार्टी ने आपको मुस्लिम बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया, इस पर आप अपनी सफाई में क्या कहना चाहेंगे?
मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि जिस धर्म और जाति में मैंने जन्म लिया मुझे उस पर गर्व है। मैं वाल्मीकि समाज से आता हूं। केजरीवाल फेक न्यूज बनाने में एक्सपर्ट हैं और दुर्भाग्य से वह मीडिया की हेडलाइन भी बन जाती है। मैं कलाकार के रूप में पूरी दुनिया में पहचाना जाता हूं। मेरी पहचान पर मुझे गर्व है। मुझे बहुत शर्म आती है कि भगवान वाल्मीकि मन्दिर से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले केजरीवाल ने वाल्मीकि समाज को वर्षों से ठगने का काम किया है।

सांसद की टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया गया है। क्या यह सही कदम है?
देखिए टिकट देने का फैसला हाईकमान करती है। उन्हें जो उचित लगा वही फैसला किया गया। मुझे जो आदेश हुआ मैंने उसका पालन किया और भरोसा दिलाता हूं कि जो विश्वास पार्टी ने मुझ पर जताया है उस पर भी खरा उतरुंगा। जहां तक टिकट की बात है तो उससे पहले सर्वे भी होता है और क्षेत्र में नेता की परफार्मेंस बेहतर होनी चाहिए ताकि लोग अड़ जाएं की इनके सिवाए कोई दूसरा प्रत्याशी हमें चाहिए ही नहीं।

वहीं दूसरी तरफ यदि कार्यकर्ता ये सोचे कि अच्छा हुआ, पूर्व प्रत्याशी को हटाना सही रहा है। किसी को प्रत्याशी नहीं बनाने पर किसी कार्यकर्ता या पदाधिकारी ने पार्टी नहीं छोड़ी इससे ही जनाधार का पता लग जाता है। हालांकि पूर्व प्रत्याशी मेरे लिए आदरणीय रहे हैं और वे मेरे प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं।

आपने पीएम मोदी के लिए गीत तैयार किया है, एक बार गुनगुना दीजिए?
दिल मोदी-मोदी बोलदा, दिल मोदी-मोदी बोलदा, सारे हिन्दुस्तान में शोर, दिल मांगे मोदी मोर, अब मैं इससे ज्यादा क्या कहूं, दिल मोदी-मोदी बोलदा…आजा वे मोदी तेरा रस्ता उड़ीक दीयां। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मुझे मोदीजी जैसी हस्ती पर गीत बोलने का शुभ अवसर मिला। वे मेरी ही नहीं देश के करोड़ों लोगों के असली नायक हैं जिन पर जनता का अटूट विश्वास कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।