हज सब्सिडी मामला : 19 फरवरी तक सुनवाई स्थगित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हज सब्सिडी मामला : 19 फरवरी तक सुनवाई स्थगित

NULL

उच्चतम न्यायालय ने हज सब्सिडी खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई 19 फरवरी तक आज स्थगित कर दी। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह इस मामले में एक हलफनामा दायर करे।

याचिकाकर्ताओं ने 65 साल से ऊपर के आवेदकों के लिए राहत की मांग की है। न्यायालय ने केंद्र सरकार से 65 साल से ऊपर के सभी आवेदकों की जानकारी मांगी है। शीर्ष अदालत ने कहा कि ऐसे लोगों को राहत दी जानी चाहिए, जो 65 साल से ऊपर के हैं और हज जाने में असफल रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार ने गत 16 जनवरी को सालाना हज यात्रा पर मिलने वाली सब्सिडी पूरी तरह खत्म करने की घोषणा की थी।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।