Gurugram:12 कॉलोनियों पर लटकी सीलिंग की तलवार, 700 से ज्यादा मकानों को जारी हुआ नोटिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gurugram:12 कॉलोनियों पर लटकी सीलिंग की तलवार, 700 से ज्यादा मकानों को जारी हुआ नोटिस

Gurugram: 12 कॉलोनियों में 700 से अधिक मकानों पर सीलिंग की तलवार लटक गई है। इसी बीच जिला

Gurugram: 12 कॉलोनियों में 700 से अधिक मकानों पर सीलिंग की तलवार लटक गई है। इसी बीच जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन विभाग ने इन मकानों पर कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी है। बता दें विभाग की ओर से कराए गए सर्वे में 750 मकानों में व्यावसायिक गतिविधियां चलती पाई गईं। इन सभी मकान मालिकों को नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन मकानों से व्यावसायिक गतिविधियां बंद नहीं की गईं।
8 मकानों को नोटिस जारी कर दिया 
आपको बता दें दो दिन तक डीटीपी के सीलिंग अभियान के बाद कुछ मकान खाली हो गए। अब 700 से अधिक मकानों को सील करने की योजना तैयार की गई है। डीटीपी प्रवर्तन के अनुसार शिकायत मिलने पर तीन टीमें बनाकर बिल्डर कॉलोनियों में आवासीय मकानों का सर्वे कराया गया।राजेश कौशिक, डीटीपी प्लानिंग गुरुग्राम ने कहा, ”बिल्डर कॉलोनियों के आवासीय मकानों को सीलिंग के बाद कब्जा प्रमाण पत्र रद्द होगा। 18 मकानों को नोटिस जारी कर दिया है। मकान का कब्जा प्रमाणपत्र रद्द होने के बाद अवैध माना जाएगा।”
साईं कुंज की सरदारी के द्वारा विधिवत मुहुर्त किया
तो वहीं, आरडब्ल्यूए के प्रयास से गुरुग्राम नगर निगम के द्वारा साईं कुंज कॉलोनी में विकास कार्य शुरू हो गए हैं। निगम ने पहले पानी, फिर सीवर लाइन बिछाई और आरएमसी रोड बनाया। अब 1.92 लाख की लागत से गलियों में टाइल बिछाने का काम की शुरुआत की गई। निवर्तमान पार्षद शकुंतला यादव ने शिलान्यास किया। सीवर लाइन का काम कुछ दिन लेट होने और पीछे बरसात का मौसम होने की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया था। जिसका साईं कुंज की सरदारी के द्वारा विधिवत मुहुर्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।