पश्चिमी दिल्ली : एजुकेशन के साथ हमें अपने संस्कृति और संस्कारों को लेकर चलना चाहिए। हमारे देश की संस्कृति और संस्कार देश व विदेशों में जाने जाते है। हमें अपने संस्कारों को कभी नहीं भूलना चाहिए। आज जब आप यहां से निकलेंगे तो अपने टीचरों का आशीर्वाद लेकर निकलें। जो स्टूडेंट टीचर का आशीर्वाद लेकर निकलते हैं, वे जीवन में कभी भी असफल नहीं होते हैं।
गुरु जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है। आप देश का भविष्य हो, हमेशा अपने लक्ष्य को सोच कर चलो कि जीवन में हमें क्या करना है, विवेकानंदजी की बातों को लक्ष्य बनाओ। यह उद्गार वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती किरण शर्मा चोपड़ा ने रोहिणी सेक्टर-3 स्थित जिम्स (जगन्नाथ मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी) के 19वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान व्यक्त किए।
इसमें मास कम्युनिकेशन के 350 विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटी गईं। इस दौरान जिम्स के वाइस प्रेसिडेंट दीपक गुप्ता और डीन निर्मल भटनागर ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।