PM आवास पर हुई गुजरात के BJP नेताओं की बैठक, केजरीवाल ने पूछा, क्या पार्टी जल्द करेगी चुनाव की घोषणा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM आवास पर हुई गुजरात के BJP नेताओं की बैठक, केजरीवाल ने पूछा, क्या पार्टी जल्द करेगी चुनाव की घोषणा

दिल्ली में शनिवार को गुजरात के भाजपा नेताओं की पीएम आवास पर बैठक हुई जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को गुजरात के भाजपा नेताओं की पीएम आवास पर बैठक हुई जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट करके पूछा कि, कि क्या भाजपा अगले सप्ताह गुजरात विधानसभा भंग करने के बाद गुजरात में नए चुनाव की घोषणा करेगी? बता दें कि, गुजरात में इस वर्ष के अंत में चुनाव होने  वाले है जिसके तहत राज्य के शीर्ष भाजपा नेतृत्व ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक की।
क्या ‘आप’ से इतने डरे हुए हैं भाजपा नेता : केजरीवाल
भाजपा की इस बैठक पर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल ने पूछा कि क्या भाजपा अगले सप्ताह गुजरात विधानसभा भंग कर राज्य में चुनाव की घोषणा करेगी? केजरीवाल ने ट्वीट किया, “क्या बीजेपी अगले हफ्ते गुजरात विधानसभा भंग करने के बाद गुजरात में नए सिरे से चुनाव की घोषणा करने जा रही है? क्या वे आप से इतने डरे हुए हैं।

1651375772 aap

आज गुजरात जाएंगे केजरीवाल
पंजाब में भारी बहुमत से जीत होने के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। जिसके तहत केजरीवाल रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।