गुजरात : अक्षरधाम आतंकी हमले का फरार आरोपी 16 साल बाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात : अक्षरधाम आतंकी हमले का फरार आरोपी 16 साल बाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार

गुजरात में गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले के एक आरोपी को सोमवार को सरदार वल्लभभाई

गुजरात में राजधानी गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले के एक आरोपी को सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पकड़ लिया गया। क्राइम ब्रांच के एसीपी बी बी गोहिल ने बताया कि मूल रूप से अहमदाबाद के जुहापुरा निवासी तथा वर्ष 1994 से ही सऊदी अरब के रियाद में रह रहे मोहम्मद फारूख शेख (47) को सोमवार सुबह पकड़ा गया।

वह रियाद से एक उड़ान से यहां आया था। उसे आज अदालत में पेश किया जायेगा। वह 24 सितंबर 2002 को हुए इस हमले, जिसमें दो हमलावर आतंकियों समेत 32 लोग मारे गये थे तथा 80 से अधिक घायल हुए थे, के षडयंत्र में शामिल था। वह एक अन्य आरोपी का भाई है।

gujarat-Akshardham temple

ज्ञातव्य है कि क्राइम ब्रांच ने पिछले साल नवंबर में इसी अदांज में रियाद से यहां पहुंचे एक अन्य आरोपी अब्दुल रशीद अजमेरी को पकड़ लिया था। एक विशेष पोटा अदालत ने इस मामले के छह आरोपियों को पहले दोषी ठहराया था जिनमें से तीन को फांसी की सजा दी गई थी पर सुप्रीम कोर्ट ने बाद में उन्हें बरी कर दिया था। इस मामले के 20 से अधिक आरोपी अब भी फरार बताये गये हैं।

अमेरिका का ‘अक्षरधाम मंदिर’ है दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर, भव्यता कर देगी कायल !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।