GST संग्रह आखिरकार बढ़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

GST संग्रह आखिरकार बढ़ा

NULL

नई दिल्ली : माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में पिछले दो महीने से जारी गिरावट पर विराम लग गसर है। पिछले वर्ष दिसंबर में जीएसटी संग्रह बढ़कर 86,703 करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा कि जीएसटी के अंतर्गत दिसंबर 2017 के लिये कुल राजस्व संग्रह 24 जनवरी तक 86,703 करोड़ रुपये रहा। उल्लेखनीय है कि जीएसटी के अंतर्गत कुल संग्रह नवंबर में घटकर 80,808 करोड़ रुपये रह गया था। यह लगातार दूसरा महीना था जब इसमें गिरावट दर्ज की गयी थी। इससे पहले अक्तूबर में यह 83,000 करोड़ रुपये तथा उससे भी पहले सितंबर में 92,150 करोड़ रुपये से अधिक रहा था।

मंत्रालय के अनुसार 24 जनवरी तक जीएसटी के अंतर्गत एक करोड़ करदाताओं ने पंजीकरण कराया है। इसमें से 17.11 लाख एकीकृत कर योजना (कंपोजीशन) के दायरे में पंजीकृत हैं। इन करदाताओं को हर तिमाही रिटर्न फाइल करने की आवश्यकता है। बयान में कहा गया है कि दिसंबर के लिये 56.30 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किये गये हैं। एकीकृत कर योजना के अंतर्गत आने वाले कारोबारियों के लिये जुलाई-सितंबर तिमाही के लिये जीएसटीआर-4 रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर थी। कुल 8.10 लाख रिटर्न फाइल किये गये और कर प्राप्ति 335.86 करोड़ रुपये रही। अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के लिये जीएसटीआर-4 रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी थी। कुल 9.25 लाख रिटर्न फाइल किये गये और 421.35 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।