जहरीली गैस की चपेट में आकर इंजीनियर समेत पांच बेहोश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जहरीली गैस की चपेट में आकर इंजीनियर समेत पांच बेहोश

NULL

नई दिल्ली : खान मार्केट स्थित एक पांच सितारा होटल में रविवार सुबह वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लान से निकली जहरीली गैस की चपेट में आकर इंजीनियर समेत पांच लोग बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत पड़े लोगों को कैट्स एंबुलेंस की मदद से अलग-अलग तीन अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। तुगलक रोड थाना पुलिस ने जहरीली गैस की चपेट में आए लोगों की पहचान गौरव (35), विक्रम (26), कामदेव (35), रविंद्र (38) और नित्यानंद (32) के रूप में की है। सभी लोग होटल कर्मी हैं। जिसमें गौरव इंजीनियर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक खान मार्केट इलाके में ताज का विवांता होटल है।

होटल में वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लिकेज हो गई थी। जिसे ठीक करने के लिए सुबह करीब 11.30 बजे इंजीनियर गौरव अन्य कर्मचारियों के साथ पहुंचा था। मगर सभी पांचों लोग जहरीली गैस की चपेट में आने के बाद वहीं बेहोश होकर गिर गए। अन्य स्टाफ कर्मी को जैसे ही सभी के बेहोश होने का पता चला, उसने शोर मचा दिया। तुरंत पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। पुलिस ने तीन लोगों को तुरंत मूलचंद अस्पताल में, एक को आरएमल और एक को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।