ग्रेटर नोएडा गायिका हत्याकांड : लिव-इन-पार्टनर, मुठभेड़ के बाद 2 कांट्रैक्ट किलर समेत 6 लोग गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ग्रेटर नोएडा गायिका हत्याकांड : लिव-इन-पार्टनर, मुठभेड़ के बाद 2 कांट्रैक्ट किलर समेत 6 लोग गिरफ्तार

वैभव कृष्ण ने बताया, 13 फरवरी, 2018 को सुषमा नेकपुर के तानों और डिमांड्स से परेशान होकर गजेंद्र

गौतमबुद्ध नगर : ग्रेटर नोएडा की रागिनी गायिका, सुषमा नेकपुर हत्याकांड में पुलिस ने रविवार को भाड़े के दो शार्प शूटरों और महिला के लिव-इन-पार्टनर सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। शार्प शूटरों के साथ रविवार शाम बीटा-2 पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान, दोनों ओर से गोलियां चलीं इसी मुठभेड़ में पुलिस की गोलियां लगने से ये बदमाश मौके पर ही पकड़ लिए गए।  इस गिरफ्तारी से लगभग साफ हो गया है कि संबंधों में शक, लालच और अति महत्वाकांक्षी होना ही रागिनी गायिका की हत्या की वजह बना और इस सनसनीखेज हत्याकांड की वजह स्वयं सुषमा निकली। 
पूछताछ के दौरान पता चला की वारदात का मास्टरमाइंड उसका लिव-इन-पार्टनर निकला  उसी ने सुषमा की फर्माइशों से तंग आकर उसे जिंदगी से निकाल फेंकने का षड्यंत्र रचा और भाड़े के शार्प शूटरों द्वारा उसकी हत्या करवा दी लेकिन उसने सुषमा की हत्या करवाने के लिए जो षड्यंत्र रचा आखिरकार उसमे वह खुद ही फंस गया।  
गौतमबुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया, ठेके पर सुषमा का कत्ल करने वाले शार्प शूटरों में से एक का नाम मुकेश निवासी  बुलंदशहर और दूसरे का नाम संदीप निवासी जिला गौतमबुद्ध नगर है। एसएसपी के मुताबिक, बाकी गिरफ्तार षड्यंत्रकारियों में कत्ल का मास्टमाइंड सुषमा का लिव-इन-पार्टनर गजेंद्र भाटी भी शामिल है। गजेंद्र के साथ पुलिस ने उसके विश्वासपात्र कार चालक अमित, अमित के चचेरे भाई अजब सिंह, गजेंद्र भाटी के दोस्त प्रमोद महसाना को भी गिरफ्तार किया है। 
वैभव कृष्ण ने बताया, 13 फरवरी, 2018 को सुषमा नेकपुर के तानों और डिमांड्स से परेशान होकर गजेंद्र भाटी ने भी आत्महत्या की नाकाम कोशिश की थी। उसके बाद कुछ दिन तक हालात सामान्य रहे। बाद में सुषमा अपने बेटे के लिए जमीन में हिस्सेदारी और अन्य तरह तरह की मांगें करने लगी। रोज रोज की समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए गजेंद्र ने भाड़े के शार्प शूटर्स से सुषमा को एक अक्टूबर को गोलियों से भुनवा डाला। सुषमा की जान लेने वाली घटना से चंद दिन पहले ही इन्हीं कॉंट्रैक्ट किलर्स ने सुषमा पर बुलंदशहर इलाके में भी हमला किया था। 
उस घटना में सुषमा के साथ उसका भाई व कुछ और लोग जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब रहे थे। उस नाकामी से ठेके पर हत्या की सुपारी लेने वाले हतोत्साहित नहीं हुए। उन्होंने गजेंद्र भाटी से वादा किया कि वह अब हर हाल में सुषमा की हत्या करने के बाद ही मुँह दिखाएंगे।  एसएसपी के मुताबिक, वारदात में इस्तेमाल एक कार और भी जब्त कर ली गई है। जिन दोनों कातिलों ने वारदात को अंजाम दिया, उन पर कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसएसपी ने सुषमा नेकपुर हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये की नकद धनराशि देकर सम्मानित करने की भी घोषणा की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।