Greater Noida: पुलिस और 25 हजार इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Greater Noida: पुलिस और 25 हजार इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस बदमाश के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, थाना इकोटेक प्रथम की पुलिस आज एएमआर मॉल के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और बाइक मोड़कर एएमआर मॉल के पीछे पुस्ते की ओर भागने लगा।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल

पुलिस ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश की पहचान अंकुश (20) के रूप में हुई है। वह दिल्ली के बेगमपुर का रहने वाला है।

आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद

जांच में पता चला कि अंकुश थाना इकोटेक प्रथम में दर्ज एक मुकदमे में वांछित था और उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखे कारतूस और एक एफजेड बाइक बरामद की। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।