भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता श्रीमती कृष्णा गौर ने आज उम्मीद जताते हुए कहा कि भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट के प्रत्याशी को लेकर पार्टी उचित निर्णय लेगी। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की पुत्रवधु श्रीमती गौर ने यहां मीडिया से कहा कि उनकी गोविंदपुरा सीट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के अन्य जिम्मेदार नेताओं से चर्चा हुयी है।
श्रीमती गौर को उम्मीद है कि पार्टी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर उचित निर्णय लेगी। गोविंदपुरा सीट भाजपा का गढ़ माना जाता है और श्री बाबूलाल गौर वर्तमान में यहां से विधायक हैं। भाजपा प्रत्याशियों की जारी हुयी पहली सूची में गोविंदपुरा सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गयी है। इस सीट को लेकर पार्टी में काफी दावेदार हैं।
दावेदारों में श्री गौर के अलावा श्रीमती कृष्णा गौर और प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता वी डी शर्मा का नाम सामने आ रहा है। इस बीच गोविंदपुरा क्षेत्र में आज कुछ कार्यकर्ताओं ने श्री शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस सीट को लेकर प्रदेश संगठन के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व को भी काफी माथापच्ची करना पड़ रही है। श्री गौर गोविंदपुरा को लेकर अपनी मजबूत दावेदारी पहले ही जता चुके हैं।
माना जा रहा है कि श्रीमती कृष्णा गौर को टिकट दिए जाने पर सीट छोड़ने तैयार हो जाएंगे। वहीं यह भी संकेत मिले हैं कि श्री गौर और श्रीमती कृष्णा गौर को टिकट नहीं मिलने की स्थिति में उनकी तरफ से बगावत भी हो सकती है।