पटना : राज्यपाल लाल जी टंडन ने आज राजभवन परिसर स्थित महिला इमदाद कमिटि के प्रांगण में स्वच्छता अभियान-सह-वृृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री टंडन ने परिसर में स्वयं झाडू लगाकर सफाई अभियान की शुरूआत की तथा वृक्षारोपण करते हुए हर परिसर-हरा परिसर कार्यक्रम की सफलता हेतु जन-जागृृति पैदा करने की जरूरत पर बल दिया। कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान की शुरूआत करते हुए राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि सबको अपने-अपने घरों की सफाई करने के साथ-साथ, सार्वजनिक स्थलों एवं सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों/शैक्षिक संस्थानों/अस्पतालों आदि में स्वच्छता-अभियान के संचालन में भरपूर सहयोग करना चाहिए और सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। श्री टंडन ने कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य का अन्योन्याश्रय संबंध है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत की कल्पना को साकार करने के लिए भी स्वच्छता एवं सफाई पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में आज स्वच्छता अभियान को जनान्दोलन का रूप प्राप्त हो चुका है। उद्धघाटन -कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि राजभवन अपनी सामाजिक सेवा की भूमिका को भी कुशलतापूर्वक निभाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध है। श्री टंडन ने कहा कि आगामी वसंत ऋतु में राजभवन में फलों-सब्जियों एवं फूलों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें जैविक खेती को बढ़ावा देनेवाले कृषकों तथा फल-फूल-सब्जियों का उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले किसानों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जैविक ख्ेाती को अपनाने के लिए किसानों में जागृृति पैदा करने के उद्देश्य से राजभवन में भी जैविक खेती होती है और इसके जरिये फलों-सब्जियों एवं फूलों का उत्पादन होता है। श्री टंडन ने कहा कि हर परिसर-हरा परिसर कार्यक्रम के तहत विभिा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय परिसरों में इस बार की वर्षाऋतु में लगभग 40 हजार वृक्षारोपण किया गया है। श्री टंडन ने कहा कि राजभवन में शीघ्र ही औषधीय पौधों को लगाते हुए धन्वन्तरि वाटिका तथा ग्रह-नक्षत्रों से संबंधित विभिा वृृक्षों को लगाते हुए नक्षत्र वाटिका की स्थापना होगी। स्वच्छता अभियान एवं वृृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह सहित राज्यपाल सचिवालय के सभी अधिकारियों, कर्मियों और राजभवन स्थित राजकीय विद्यालय के शिक्षक-छात्रों आदि ने भी भाग लिया।