अच्छी आदतें सीखेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे, दिल्ली सरकार ने जापान के JICA अभियान को दी मंजूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अच्छी आदतें सीखेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे, दिल्ली सरकार ने जापान के JICA अभियान को दी मंजूरी

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चो को अच्छी आदते सीखने के लिए शिक्षा निदेशालय ने जापान सरकार की

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चो को अच्छी आदते सीखने के लिए शिक्षा निदेशालय ने जापान सरकार की जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (JICA) को अच्छी आदतें अभियान चलाने की मंजूरी दे दी है। निदेशालय के अनुसार, अभियान का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करना है, जिसमें साबुन से हाथ धोना, नाखूनों को साफ रखना और अन्य स्वच्छता अभ्यास भी शामिल हैं। 
विद्यालय प्रमुखों को शिक्षकों को मनोनीत करने के निर्देश दिए
कुछ सामग्री स्कूली बच्चों को भी बाटी जाएगी। इसमें नाखून कतरनी से लेकर हाथ धोने की आपूर्ति, हैलो किट्टी और पोस्टर तक सब कुछ है। इसका खर्च जापानी एजेंसी वहन करेगी। स्कूल प्रमुख शिक्षकों को मनोनीत करेंगे, इस संबंध में विद्यालय प्रमुखों को शिक्षकों को मनोनीत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिला स्तर पर समन्वयक की भी नियुक्ति की जाएगी।
कोई स्वच्छता के महत्व पर विशेष ध्यान दे रहा है
स्कूलों को अभियान के क्रियान्वयन को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। निदेशालय किसी भी संगठन या व्यक्ति को कोई वित्तीय सहायता नहीं देगा। साथ ही सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरें, वीडियो का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से हर कोई स्वच्छता के महत्व पर विशेष ध्यान दे रहा है। कुछ सावधानियां बरतकर बीमारियों से बचा जा सकता है।
गतिविधियों को सफलतापूर्वक आयोजित करें
निदेशालय की शारीरिक शिक्षा ब्रांच ने दिल्ली के सभी सरकारी से लेकर निजी स्कूलों में स्वच्छ भारत 2.0 अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके लिए स्कूलों को एटीआर देना होगा। इस अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक, ई-कचरा और अन्य प्रकार के कचरे को एकत्र कर निपटान किया जाना है। सभी स्कूल प्रमुखों से अनुरोध है कि गतिविधियों को सफलतापूर्वक आयोजित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।