सरकारी कंपनियों की संपत्ति लूट रही है सरकार : अहमद पटेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकारी कंपनियों की संपत्ति लूट रही है सरकार : अहमद पटेल

सरकारी कंपनियों की संपत्ति ‘लूटने’ का आरोप लगाया। पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘ एचएएल 1,000 करोड़ रुपये उधार

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने शनिवार को मोदी सरकार पर हमला करते हुए उसपर ‘चुनिंदा लोगों को फायदा’ पहुंचाने के लिए एचएएल और ओएनजीसी जैसी सरकारी कंपनियों की संपत्ति ‘लूटने’ का आरोप लगाया। पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘ एचएएल 1,000 करोड़ रुपये उधार ले रही है, क्योंकि वह वेतन तक नहीं दे पा रही है।’’

मीडिया में आई एक खबर में दावा किया गया है कि रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) वित्तीय संकट से जूझ रही है और अपने कर्मियों को तनख्वाह देने के लिए धन उधार लेने को मजबूर है। इसके बाद पटेल ने ट्वीट किया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ न सिर्फ एचएएल, बल्कि ओएनसीजी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन), एलआईसी (जीवन बीमा निगम), एचपीसीएल (हिन्दुस्तान पेट्रोलियम निगम लिमिटेड), जीएसपीसी (गुजरात राज्य पेट्रोलियम लिमिटेड) या कोई भी सार्वजनिक उपक्रम हो इस सरकार ने चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी संपत्ति लूटी है।’’

गौरतलब है कि कांग्रेस केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर राफेल विमान सौदे में एचएएल के बजाय अनिल अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रही है। सरकार और अंबानी, दोनों ने ही इस आरोप से इनकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।