नई दिल्ली : मेट्रो में महिलाओं के लिए फ्री सफर के मुद्दे के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को घेरा है। एक आरटीआई के जवाब का हवाला देते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अब तक मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर को लेकर सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है। कांग्रेस ने कहा कि इस घोषणा के लगभग दो महीने पूरे हो चुके हैं, बावजूद अब तक सरकार ने इसके लिए न तो कोई कमेटी गठित की है और न ही कोई पॉलिसी बनाई है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार कोचर ने अपने बयान में कहा है कि केजरीवाल सरकार के इस फैसले को लेकर जब कांग्रेस के नेता परवेज आलम ने एक आरटीआई के जरिए यह जानने की कोशिश की कि अब तक इस मुद्दे पर क्या क्या पहल हुई है तो इसके जवाब में बताया गया है कि अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है। कोचर ने आरोप लगाते हुए कहा लोकसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर पहुंचने की वजह से केजरीवाल सरकार हताश और निराश है।
इसलिए वह इस तरह के लोकलुभावन घोषणाएं तो कर रहे हैं लेकिन उन घोषणाओं को क्रियान्वित करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आरटीआई से यह साबित होता है कि दिल्ली सरकार न महिला सुरक्षा को लेकर चिंतित है और ना ही अपने वादों को लेकर। इससे पहले भी दिल्ली सरकार के मुखिया केजरीवाल ने बहुत सारे लोकलुभावन वादे किए जो पिछले साढ़े चार साल में भी पूरे न हो सके हैं।