नई दिल्ली : दिल्ली सरकार में हजारों पद रिक्त पड़े हुए हैं, लेकिन केन्द्र सरकार ने दिल्ली सरकार को सेवा संबंधी मामलों में यह अधिकार नहीं दिया हैं। इसकी वजह से सरकार उन रिक्तियों को नहीं भर पा रही है। अगर भविष्य में यह अधिकार मिल जाए तो हम जल्द से जल्द इन रिक्तियों को भर देंगे। यह कहना है दिल्ली सरकार के श्रम और रोजगार मंत्री गोपाल राय का। गोपाल राय सोमवार को त्यागराज स्टेडियम में चौथे मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन कर रहे थे।
इस अवसर पर श्रम मंत्री ने बताया कि इस चौथे मेगा जॉब फेयर के तहत 76 कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में करीब 13 हजार से ज्यादा नौकरियां बांट रही हैं। इसमें 30-40 हजार के करीब युवाओं के आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सर्विस विभाग सरकार के पास नहीं होने की वजह से उन्होंने प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर, मेगा जॉब फेयर का प्रयोग किया था, जो कि पूरी तरह सफल हो रहा है।
पहला फेयर वर्ष 2015 में सात दिसंबर, दूसरा फेयर वर्ष 2017 के 7-8 नवम्बर और तीसरा वर्ष 2018 के 15-16 फरवरी को आयोजित हुआ था। इसके अलावा जिला स्तर पर जॉब फेयर के आयोजन हुए हैं, जिसके अंतर्गत दिब्यांग बेरोजगारों के लिए विशेष जॉब फेयर भी आयोजित किए गए हैं।
दिल्ली सरकार के इस प्रयोग को जानने और समझने के लिए कई प्रदेशों के प्रतिनिधि आ रहे हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन बड़ी संख्या में किया जाएगा।