खुशखबरी : PM मोदी क्रिसमस पर मजेंटा लाइन का करेंगे उद्घाटन, बिना ड्राइवर के दौड़ेगी मेट्रो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खुशखबरी : PM मोदी क्रिसमस पर मजेंटा लाइन का करेंगे उद्घाटन, बिना ड्राइवर के दौड़ेगी मेट्रो

NULL

क्रिसमस के मौके पर नोएडा को दक्षिण दिल्ली से जोड़ने वाली मजेंटा लाइन पटरी पर दौड़ने लगेगी। यह पहली ऐसी मेट्रो लाइन होगी जिस पर चालक रहित मेट्रो दौड़ेगी। शुरुआत में मेट्रो ट्रेन को ड्राइवर ही चलाएंगे, लेकिन बाद में यह ऑटोमैटिक मोड पर चलेगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के 93वें जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इस लाइन का शुभारंभ करेंगे।

शॉर्टकट टु नोएडा, लगेंगे सिर्फ 19 मिनट मजेंटा मेट्रो पर बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर तक 9 स्टेशन हैं। करीब 13 किलोमीटर लंबे इस सफर को केवल 19 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। अभी ब्लू लाइन मेट्रो से मंडी हाउस और वहां से कालकाजी तक जाने में करीब 41 मिनट का समय लग जाता है।

इस प्रकार मजेंटा लाइन मेट्रो से लोग फरीदाबाद तक 22 मिनट की बचत कर सकेंगे। इस मेट्रो के शुरू होने से लोगों को दक्षिण दिल्ली और फरीदाबाद जाने के लिए विकल्प मिल जाएगा। नोएडा से सीधे जुड़ेगी जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी मजेंटा लाइन मेट्रो शुरू होने से नोएडा से पहली बार जामिया मिलिया इस्लामिया जैसी प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी से सीधी ट्रांसपॉर्ट कनेक्टिविटी हो सकेगी।

इससे नोएडा से जामिया पढ़ने जाने वाले सैकड़ों छात्र कालिंदी कुंज में जाम से निजात मिल पायेगी। साथ ही दक्षिण दिल्ली और फरीदाबाद से लोग आसानी से बॉटनिक गार्डन और ओखला पक्षी विहार घूमने के लिए पहुंच सकेंगे। नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल आने-जाने के लिए भी मेट्रो की यह लाइन काफी सहूलियत भरी होगी।

जसोला विहार मेट्रो स्टेशन भारत का पहला ऐसा स्टेशन है, जहां पर मेट्रो स्टेबलिंग यार्ड बनाया गया है। इस स्टेबलिंग यार्ड में एक साथ 21 मेट्रो ट्रेन खड़ी की जा सकती हैं। कालिंद कुंज में बनाए गए मैंटेनेंस यार्ड में जगह कम होने के चलते स्टेबलिंग यार्ड जसोला मेट्रो स्टेशन पर बनाया गया है।

इस लाइन पर मेट्रो में प्रवेश के दौरान एएफसी गेट खुले रहेंगे ताकि यात्रियों का समय लाइन में खराब न हो। यात्री को अंदर प्रवेश करने के लिए गेट के बाहर अपना स्मार्ट कार्ड या टोकन लगाना होगा। यदि वह कार्ड या टोकन लगाए बिना अंदर प्रवेश करने का प्रयास करेगा तो गेट बंद हो जाएंगे। इस मेट्रो लाइन में सभी मेट्रो स्टेशन पर स्क्रीन डोर लगे हैं।

मेट्रो के दरवाजों के साथ यह स्क्रीन डोर खुलेंगे और बंद होगे। ताकि किसी भी प्रकार की धक्का-मुक्की होने पर यात्री ट्रैक के ऊपर न गिरे। इसके अलावा खुदकुशी की घटनाएं भी नहीं होंगी। बॉटनिकल गार्डन, कालकाजी, हौजखास और जनकपुरी पश्चिम पर इंटरचेंज की सुविधा होगी। इसके साथ ही यह लाइन डोमेस्टिक एयरपोर्ट से भी जुड़ेगी। पूरी लाइन के मार्च 2018 तक शुरु होने की संभावना है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।