गोयल ने किया छात्र के बिल का भुगतान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोयल ने किया छात्र के बिल का भुगतान

विजय गोयल सोमवार को 11 घायल छात्रों को देखने होली फैमिली अस्पताल गए। इनमें से एक छात्र मुज्जमिल

राज्यसभा सांसद विजय गोयल सोमवार को 11 घायल छात्रों को देखने होली फैमिली अस्पताल गए। इनमें से एक छात्र मुज्जमिल इस्लाम, जो कि बीटेक प्रथम वर्ष का जामिया में छात्र है, वह घायल था, उसने बताया कि असामाजिक तत्व यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में घुस आए थे जिनके बीच घिर जाने के कारण उसको चोट आयी। मुज्जमिल के भाई आश्किन ने गोयल से कहा कि वे अस्पताल में उपचार का बिल का भुगतान करने में मदद करें। 
गोयल ने उनके पूरे बिल का सैटलमेंट करवा दिया। सांसद ने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि बाकी 10 छात्र मो. नजरूल, तामिन, आजम, शाकिम, नुरूल, मकसूद अहमद, सलमान, शयान, मो. राशिद और आमिर पर भी बिल का बोझ न पड़े। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों की भी बेहतर उपचार हेतु प्रशंसा की। गोयल अंजुमन (कोर्ट) जामिया मिलिया इस्लामिया के सदस्य रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।