नई दिल्ली : दिल्ली की पहली महिला ऑटो रिक्शा ड्राइवर की 30 हजार रुपए की जमापूंजी लूटने पर राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता विजय गोयल ने अपने वेतन से 30 हजार रुपए देकर सहायता करने की पहल की है। बताया गया है कि महिला सुनीता चौधरी 15 वर्षों से ऑटो चलाकर अपना परिवार चलाती हैं। गत बुधवार सवेरे 10 बजे तीन ऑटो सवारों ने उनकी जीवनभर की जमापूंजी को साहिबाबाद से आते हुए लूट लिया।
महिला ने इन रुपयों से नया ऑटो खरीदना चाहती थी। गोयल ने कहा कि अब सुनीता चौधरी को किराए पर रोज स्कूटर नहीं लेना पड़ेगा और वे अपना ऑटो खरीदकर चला सकेंगी, इसके लिए उन्होंने यह मदद सुनीता के लिए की है। सांसद ने आगे कहा कि उन्होंने तय किया है कि हर महीने वे मिलने वाले वेतन की राशि को जरूरतमंदों व सामाजिक कार्यों में लगाएंगे। सांसद सैलरी से वे झुग्गी-झोपड़ी में भी काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि समाज में उन्हें बहुत सारे लोगों से प्रेरणा मिली है। वे लगातार कोई न कोई सामाजिक काम हाथ में लेते हैं। गोयल एक ‘खिलौना बैंक’ भी चलाते हैं जिसमें वे पुराने खिलौनों को इकट्ठा कर गरीब बच्चों में बांटते हैं और सर्दियों में कंबल वितरण जैसे सामाजिक काम भी करते हैं।